कल्याण सिंह के पूर्व ड्राइवर ने सड़क पर कार में आग लगाकर किया सुसाइड

Update:2016-03-02 12:54 IST

लखनऊ: राजस्थान के गर्वनर कल्याण सिंह के पूर्व ड्राइवर देश राज ने संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को सरकारी गाड़ी के अंदर आग लगाकर सुसाइड कर लिया। देश राज राज संपत्ति विभाग में ड्राइवर था। परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ वक्त से वो काफी परेशान चल रहा था, जिसकी वजह से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। अधिकारी भी उसे काफी प्रताड़ित करते थे। परिवार में दो बेटी और एक बेटा हैं।

कब किया सुसाइड ?

देशराज हुसैनगंज स्थित बतासे वाली गली में रहता था। बुधवार को वो कार स्टार्ट कर ड्यूटी के लिए सचिवालय जा रहे था। तभी उसने कार का गेट अंदर से बंदकर उसमें आग ली। धुआं उठता देख प्रत्यक्षदर्शियों कार की तरफ दौड़े, लेकिन जब तक उसे बाहर निकालते तब तक देश राज दम तोड़ चुका था। वहीं, एसओ हुसैन गंज शिवशंकर सिंह ने बताया कि मॉडर्न कंट्रोल की सूचना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

क्या बताया प्रत्यक्षदर्शियों ने ?

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, जब देश राज गाड़ी में जाकर बैठा, उसके कुछ ही मिनट बाद ही गाड़ी से तेज धुआं उठने लगा। जब तक देश राज को बाहर निकालते, तब तक कार से आग की तेज लपटें निकलना शुरू हो गईं।

 

Tags:    

Similar News