Kalyan Singh : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर सुबह 9:30 बजे पहुंचे जिनके साथ देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah)भी मौजूद थे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एयरपोर्ट से सीधे कल्याण सिंह के मॉल एवेन्यू आवास पर पहुंचे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर पुष्प चक्र अर्पित किया।कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी राजधानी में रहेंगे मौजूद लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने दी जानकारी ।#Lucknow #KalyanSingh #PrimeMinister pic.twitter.com/0nwD6Qk9nW— Newstrack Uttar Pradesh (@NewstrackUP) August 22, 2021 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे जिन्हें रिसीव करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं। वहीं संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी कुछ समय बाद पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।