Kannauj Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई बाइक‚ दादी और पोते की दर्दनाक मौत

Kannauj Road Accident: कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में दवा लेकर लखनऊ से लौट रहे पौत्र और दादी की मौत हो गयी।;

Published By :  Ashiki
Update:2021-06-22 20:49 IST

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस (फोटो- सोशल मीडिया)

Kannauj Road Accident: यूपी के कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को एक अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में दवा लेकर लखनऊ से लौट रहे पौत्र और दादी गम्भीर रूप से घायल हो गये, जिन्हे मेडिकल कालेज तिर्वा में भर्ती कराया गया।

मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। वहीं परिवार के दो सदस्यों को मृतक अवस्था में देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

आपको बताते चलें कि थाना तालग्राम के बिचपुर्वा गांव के पास अनियंत्रित बाइक डिवाइडर में टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार कोतवाली छिबरामऊ के हाथिन गांव निवासी 19 वर्षीय सागर सिंह पुत्र समर सिंह अपनी 60 वर्षीय दादी शांती देवी को लखनऊ से दवा दिला कर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गांव लौट रहा था‚ कि तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और यूपीडा गस्ती दल मौके पर पहुंचा। एबुलेंस से घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया।

Tags:    

Similar News