Kannauj News: धूमधाम से मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती, महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन
Kannauj News: बुधवार को चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय परिसर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के दिशा निर्देश में समाजवादी जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वी जयंती धूम धाम से मनाई गई।;
Kannauj News (Pic:Newstrack)
Kannauj News: कन्नौज में पूर्व ब्लाक प्रमुख व समाज सेवी नवाब सिंह यादव ने चौधरी चन्दन सिंह महाविद्यालय में कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने नमन करते हुए धूमधाम से जयंती मनाई। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर समाजवाद के जनक थे और उनके बताए रास्तों पर चलने का उन्होंने संकल्प लेते हुए कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिये उनके बताए रास्ते पर युवा चले। कार्यक्रम में सविता समाज के लोगों ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। इस दौरान कई सपा के वरिष्ठ नेता भी जयंती कार्यक्रम में शामिल हुये।
बुधवार को चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय परिसर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के दिशा निर्देश में समाजवादी जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वी जयंती धूम धाम से मनाई गई। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कर्पूरी ठाकुर का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था। उनका बचपन संसाधनों के अभाव मे बीता।संसाधनों के अभाव के बाबजूद कर्पूरी ठाकुर पढ़ने में बहुत होशियार थे।
उन्होंने जीवन पर्यन्त गरीबों बांचितो की लड़ाई लड़े और दो बार बिहार के मुख्यमंत्री बने। जब तक वे चुनाव लडे वह हमेशा जीतते रहे। कई रसूख पदों पर रहने के बाबजूद जब उनकी मृत्यु हुई तो उनके पास खुद का मकान नहीं था। उन्होंने जीवन पर्यन्त पिछड़े वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष किया। आज उनकी जयंती पर हम सब ये संकल्प लें कि कर्पूरी ठाकुर ने जो रास्ता दिखाया है उस पर चलने का काम करेंगे। इस मौके पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने सविता समाज के लोगो को माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भूपेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास, संजय, सविता, गौरव, रमेश ठाकुर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।