Kannauj News: नेशनल हाइवे पर गरजा बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों की दुकानें हुई जमींदोज

Kannauj News: कन्नौज जिले में एक बार फिर अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर गरजा है। जिससे घंटों तक हड़कंप का माहौल रहा।

Update:2024-06-19 15:28 IST

प्रशासन की मौजूदगी में ढहाई गई दुकानें। Photo- Newstrack 

Kannauj News: कन्नौज जिले में एक बार फिर अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर गरजा है। जिससे घंटों तक हड़कंप का माहौल रहा। भारी पुलिस और पीएसी बल की मौजूदगी में अतिक्रमणकारियों की दुकानों को ढहा दिया गया। जानकारी के मुताबिक, कन्नौज के छिबरामऊ के नेशनल हाइवे पूर्वी बाई पास पर नेशनल हाइवे की अधिग्रहित जमीन पर कुछ दुकानें पिछले काफी समय से स्थित हैं। यहां दुकानदार अपना कारोबार करते हैं। बीते समय में नेशनल हाइवे द्वारा यहाँ कार्य करवा कर यहाँ गोल चक्का बनाया जाना था। हाइवे पर पिछले काफी समय से दुकाने रखे दुकानदारों से नेशनल हाइवे सुरक्षा कर्मियों द्वारा बात करके दुकानें हटा लेने और उसके एवज में मुआवजा दिये जाने की बात भी कही गई थी। लेकिन इसके बाद भी दुकानदार अपना स्वामित्व बताते हुये दुकानें खाली करने को राजी नहीं हुये। आखिर एक लंबे समय तक (करीब 6 साल) सिविल कोर्ट और उच्च न्यायालय में मुकदमा भी चला। कोर्ट का फैसला नेशनल हाइवे सुरक्षा के पक्ष में आया तो जिलाधिकारी कन्नौज शुभ्रांत कुमार शुक्ल के आदेश के बाद छिबरामऊ तहसील प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की।

राजस्व टीम, पुलिस और पीएसी रही मौजूद

एसडीएम उमाकांत तिवारी के नेतृत्व में तहसीलदार, राजस्व टीम, छिबरामऊ और सकरावा का पुलिस और पीएसी बल मौके पर पहुंचा। जिसके बाद यहां बुलडोजर चलाने का सिलसिला शुरू हुआ। देखते ही देखते नेशनल हाइवे की जमीन पर स्थित 12 दुकानदारों की दुकानें मलबे के ढेर में तब्दील हो गईं। इस दौरान इन दुकानों के दुकानदार लगातार हंगामा काटते रहे, वहां भारी भीड़ भी डटी रही। किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित न हो, इसको लेकर प्रशासन ने ड्रोन कैमरों से निगरानी भी कराई। जिन दुकानदारों की दुकानें जमींदोज हुई हैं उनको कानपुर स्थित भूमि अधिग्रहण कार्यालय से अपना पक्ष और स्वामित्व साबित करने के बाद मुआवजा दिए जाने की बात कही गई है। मौके पर भारी पुलिस बल के अलावा नेशनल हाइवे 34 के साइट इंजीनियर शिवम कुमार भी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News