Kannauj News: सांसद ने सरकार की योजनाओं का किया बखान, कहा-समाज के हर वर्ग को मिल रहा है योजनाओं का लाभ
Kannauj News: भारत विकास संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, सांसद सुब्रत पाठक ने बताया कि इन्हीं योजनाओं को धरातल पर लागू करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी योजना है।;
Kannauj News: भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। भाजपा के सांसद और विधायक जनता को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसी क्रम में जिले के सौरिख क्षेत्र में भारत विकास संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में सासद सुब्रत पाठक ने सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सुब्रत पाठक ने बताया कि इन्हीं योजनाओं को धरातल पर लागू करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी योजना है। विकासखंड सौरिख की ग्राम सभाओ मलिकपुर एवं बझेडी में आयोजित भारत विकास संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मुख्य अथित के रूप में पहुंचे कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने बताया केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है। चाहे वह आयुष्मान कार्ड, सम्मान निधि, उज्जवला गैस योजना, फ्री बिजली कनेक्शन, आवास योजना एवं शौचालय जैसी अनेक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने बताया कि इन्हीं योजनाओं को धरातल पर लागू करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी योजना है। वहीं मलिकपुर ग्राम सभा में पहुंचे तिर्वा विधायक कैलाश सिंह राजपूत ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि यहां लगाए गए कई विभाग के काउंटर पर जाकर लोग अपनी समस्याओं को दर्ज करा दें जिनका निराकरण शीघ्र कर दिया जाएगा।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल गुप्ता, वीडीओ निरजन त्रिवेदी, अंशू तोमर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिध कमलेश बाथम, राघव दुबे, मुकेश पाठक, बबिता सिंह, आदेश दुवे, मंजेश पाल, प्रधान प्रतिनिध ब्रजेश कुमार, बालमुकंद सहित प्रधान व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पिछले दिनों भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी पदाधिकारियों, सांसदों और मंत्रियों को केंद्र सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाने को कहा था। भाजप 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से कमर कस चुकी है।