Kannauj News: बाबा खाटू श्याम की भव्य शोभा यात्रा में शामिल हुए भाजपा सांसद, भक्तों ने खेली फुलों की होली
Kannauj News: भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा है कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें बाबा खाटू श्याम निशान यात्रा में सम्मिलित होने का मौका मिला। यह बाबा श्याम की असीम कृपा है। बाबा खाटू श्याम कलयुग के अवतारी हैं।;
Kannauj News (Pic:Newstrack)
Kannauj News: कन्नौज जिले के छिबरामऊ में बाबा खाटू श्याम की भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा श्री खाटू श्याम सेवा समिति के द्वारा निकाली गई। वहीं बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा में सांसद सुब्रत पाठक विधायक अर्चना पांडेय ने पहुंचकर बाबा खाटू श्याम का निशान उठाया। इसमें कन्नौज जिले के तकरीबन पांच हज़ार से ऊपर महिला, पुरुष और बच्चों ने श्याम प्रभु के नाम का निशान उठाया और भक्ति गीतों पर झूमते गाते पहुंचे। यह निशान शोभायात्रा प्राचीन मां कालिका देवी मंदिर से निकलकर खाटू श्याम मंदिर में बाबा श्याम को निशान समर्पित कर संपन्न किया गया।
अबीर गुलाल व फुलों की खेली गई होली
जगह जगह महिलाओं ने अबीर गुलाल व फूलों की जमकर होली खेली। डीजे पर बज रहे श्री श्याम धुनों पर जमकर लोग भाव विभोर होते दिखे। ऐसा लग रहा था मानो पूरा शहर श्याम के रंग में श्याममय व भक्तिमय हो गया हो। सबसे खाटू श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता सांसद सुब्रत पाठक विधायक अर्चना पांडेय व भक्तों ने खाटू श्याम मंदिर में अपना निशान समर्पण किया।
इस अवसर पर क्या बोले सांसद
इस मौके पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा है कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें बाबा खाटू श्याम निशान यात्रा में सम्मिलित होने का मौका मिला। यह बाबा श्याम की असीम कृपा है। बाबा खाटू श्याम कलयुग के अवतारी हैं। इसलिए बाबा खाटू श्याम के भक्ति इस भव्य निशान यात्रा में दूर दराज से सम्मिलित होने के लिए पहुंचे हैं। वहीं उन्होंने कहा है कि सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। अयोध्या की दिवाली हो कावड़ यात्रा हो नवरात्रि में माता की भव्य शोभा यात्रा हो। हर जगह शासन व प्रशासन से लोगों को सहयोग दिया जा रहा है।
यात्रा में लगभग 25 हजार श्रद्धालु हुए शमिल
वहीं खाटू श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने कहा कि बाबा खाटू श्याम के निशान यात्रा में लगभग 25 हजार श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम के भक्ति से निशान यात्रा में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे। कन्नौज सौरिख सिकंदरपुर गुरसहायगंज तिर्वा प्रेमपुर छिबरामऊ हर जगह से बाबा खाटू श्याम के निशान यात्रा में बाबा के भक्त पहुंचे हैं।