Kannauj News: बकरा के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक दर्जन लोग हुए घायल
Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में बकरा बैठने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। देखते ही देखते मामला इतना तूल पकड़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करने लगे। मारपीट में दोनों पक्षों से 12 लोग घायल हो गए।;
Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में बकरा बैठने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। देखते ही देखते मामला इतना तूल पकड़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करने लगे। मारपीट में दोनों पक्षों से 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है‚ जहां उनका इलाज जारी है। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महाचंदापुर निवासी हरिनाथ के घर के बाहर बकरा बंधा हुआ था। तभी गांव के ही संजू ने उसको डंडा मार दिया। इस बात का जब उलाहना दिया तो नेता संजू सहित कमलेश‚ अंकित‚ शशिकांत‚ रोहित‚ नन्हू व नवनीत ने मिलकर हमलावर हो गये और गाली–गलौज करने लगे। गालियां देने से मना किया तो सभी लोग लाठी-डंडे लेकर मारपीट करने लगे। जिसके बाद दोनों दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें पीड़ित पक्ष से हरिनाथ, रंजना, मानसी, साधना, रवि, शिवनाथ, महेश, पारूल‚ आशीष‚ रानी व दूसरे पक्ष से अंकित‚ राहित व संजू सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर लगाया आरोप
मारपीट में लहूलुहान पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जब वह मामले की सूचना लेकर पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी और बिना कार्रवाई किए ही भगा दिया। जिसके बाद दोबारा जब परिजन पहुंचे तो घायलों का मेडिकल कराया गया। इसके बावजूद अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है। तो वहीं कोतवाल प्रभारी अजय अवस्थी ने पूरे मामले को लेकर बताया कि दोनों पक्षों के बीच बकरा को लेकर विवाद हुआ था। घायलों का मेडिकल कराया गया है और गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर उनका इलाज जारी है। मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।