Kannauj News: अब कन्नौज कलेक्ट्रेट हुआ पेपरलैस, डीएम को शासन से मिली बधाई
Kannauj News: शासन की मंशानुरूप डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कलेक्ट्रेट को ई-ऑफिस बनाने पर काम शुरू किया। इसे लेकर कलेक्ट्रेट के सभी पटल को पूरी तरह पेपरलेस बनाया जा चुका है।;
Kannauj News: शासन की मंशानुरूप डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने इस ओर कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने सबसे पहले कलेक्ट्रेट को ई-ऑफिस बनाने पर काम शुरू किया। इसे लेकर कलेक्ट्रेट के सभी पटल को पूरी तरह पेपरलेस बनाया जा चुका है। कलेक्ट्रेट में कार्यरत 32 कर्मियों को ई-ऑफिस प्रणाली के जरिये काम करने की विशेष ट्रेनिंग दिलाई गई है।
डीएम को प्रदेश शासन की ओर से बधाई
प्रदेश सरकार की मंशानुरूप कन्नौज कलेक्ट्रेट में ई-ऑफिस प्रणाली लागू कर दी गई है। जिससे कन्नौज कलेक्ट्रेट अब पूरी तरह पेपरलेस हो गया है। यहां कर्मियों की ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद कन्नौज कलेक्ट्रेट पूरी तरह पेपरलेस हो गया है। जिसको लेकर कन्नौज डीएम को प्रदेश शासन की ओर से बधाई भी दी गई है।
कलेक्ट्रेट के सभी पटल पूरी तरह पेपरलेस
बताते चलें कि शासन ने सरकारी कार्यों में पारदर्शिता लाने और इन्हें पेपरलेस करने के लिये ई-ऑफिस प्रणाली अपनाने की योजना बनाई है। इसे लेकर सरकारी विभागों को निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। शासन की मंशानुरूप कन्नौज डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने इस ओर कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने सबसे पहले कलेक्ट्रेट को ई-ऑफिस बनाने पर काम शुरू किया। इसे लेकर कलेक्ट्रेट के सभी पटल को पूरी तरह पेपरलेस बनाया जा चुका है। कलेक्ट्रेट में कार्यरत 32 कर्मियों को ई-ऑफिस प्रणाली के जरिये काम करने की विशेष ट्रेनिंग दिलाई गई है।
14 अगस्त से हम पूरी तरह पेपरलेस हो गये हैं- डीएम
डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला का कहना है कि 14 अगस्त से हम पूरी तरह पेपरलेस हो गये हैं। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिसिंग से कई तरह के काम आसानी से हो जाएंगे, इसके अलावा काम करने व फाइलों का डिजिटलाइजेशन करने सहित सरकारी कामों में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट के पूरी तरह ई ऑफिस बनने के बाद अन्य विभागों को भी इससे जोड़ा जाएगा।