Kannauj News: फांसी के फंदे पर लटकता मिला छात्र का शव, कोटा में नीट की कर रहा था तैयारी
Kannauj News: कन्नौज जिले के गौरी निवादा स्थित पुरानी मस्जिद के पास समधन का रहने वाले उरूज पुत्र मोहम्मद साबिर का शव उसके ही कमरे में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला।;
Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में नीट की तैयारी कर रहे छात्र का शव उसके ही कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को फंदे से नीचे उतारकर जांच पड़ताल में जुट गयी। पुलिस ने छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कन्नौज जिले के गौरी निवादा स्थित पुरानी मस्जिद के पास समधन का रहने वाले उरूज पुत्र मोहम्मद साबिर का शव उसके ही कमरे में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। हांथ पर कुछ खरोंच के निशान भी थे, इस बात की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को फंदे से नीचे उतारकर जाॅंच पड़ताल में जुट गई। बताया जाता है कि मृतक उरूज कोटा में नीट की पढ़ाई कर रहा था, जिसके बाद वह होली की छुट्टियों में घर पर आया हुआ था। बताया जाता है कि वह पढ़ाई को लेकर काफी मानसिक तनाव में रहता था।
मृतक तीन बहनों के बीच अकेला ही था। बड़ी बहन के साथ उसके दो छोटी बहनें भी हैं। जिससे उसको सभी घर वाले बहुत चाहते थे, लेकिन किसी को ऐसा नही मालूम था कि वह इतना भयानक कदम उठा लेगा। पुलिस की मानें तो पूरे मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जो भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तथ्य प्राप्त होंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
कोटा में कर रहा था नीट की पढ़ाई
परिवार में हंसी खुशी रहने वाला उरूज काफी खुश रहता था। लेकिन, जब से वह कोटा में परिवार से दूर गया और पढ़ाई का ज्यादा प्रेसर हुआ तो वह कुछ गुमशुम रहता था। वह नीट की पढ़ाई कर रहा था, जिसको लेकर गम्भीर रहता था। इस बार होली में जब वह घर आया तो सिर्फ अपने कमरे में ही रहकर मोबाइल देखता रहता था। घर वालों ने उससे बचैनी का कारण पूछा तो उसने किसी को कुछ भी नही बताया और परेशान रहने लगा।