Kannauj News: संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव
Kannauj News: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुबरियापुर में आज शुक्रवार सुबह अचानक हड़कंप मच गया। खेतों की ओर जाने वाले किसानों ने एक युवक को आम के पेड़ पर लटका हुआ पाया, उसके बाद सूचना पाकर अन्य ग्रामीण एकत्रित हो गए।;
मृतक करन सिंह का फाइल फोटो (Newstrack)
Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला। इस बात की सूचना सुबह परिजनों को मिली, मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को फांसी पर झूलते देखा तो कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतक युवक तीन दिन पहले दिल्ली से घर आया था, जो कल घर से बिना कुछ बताए गायब हो गया जिसके बाद आज यानि शुक्रवार को उसका शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उतरवाकर पोस्टमार्टम को भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुबरियापुर में आज शुक्रवार सुबह अचानक हड़कंप मच गया। खेतों की ओर जाने वाले किसानों ने एक युवक को आम के पेड़ पर लटका हुआ पाया, उसके बाद सूचना पाकर अन्य ग्रामीण एकत्रित हो गए। ध्रुव सिंह कठेरिया नें मौके पर जाकर देखा तो लटके हुए युवक की पहचान उसके छोटे भाई अखिलेश पुत्र करन सिंह उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई जो कि कल देर रात से घर से गायब था। वही उसके पिता करन सिंह ने बताया कि कि उसका पुत्र अखिलेश जो कि दिल्ली में रहकर एक बेकरी में काम किया करता है। वही तीन दिन पहले ही वह दिल्ली से घर पर आया हुआ था और कल रात से वह गायब हुआ था उन्होंने बहुत खोजबीन की लेकिन नहीं मिला लेकिन आज सुबह आम के पेड़ में लटकता हुआ पाया गया।
पुलिस के मुताबिक मृतक युवक दो भाई और तीन बहन हैं। माता लक्ष्मी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पिता करन सिंह भी बेहोशी की अवस्था में सुध बुध खो बैठे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की सहायता से नीचे उतार आगे की कार्रवाई की। वहीं सूत्रों से पता चला है कि पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक के साथ मृतक का विवाद हुआ था।