Kannauj News: अखिलेश के 51 वर्ष के होने पर 7 जुलाई तक प्रतिदिन हर समाजवादी लगाएगा 51 पेड़
Kannauj News: समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव जी के जन्मदिन के उपलक्ष में दिनांक 1 जुलाई से 07 जुलाई तक प्रदेशस्तरीय वृक्षारोपड़ अभियान चलाकर पीडीए पेड़ लगाने का अभियान चला रही है;
Kannauj News: समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं कन्नौज सांसद अखिलेश यादव जी के 51वां जन्मदिवस उपलक्ष में समाजवादी नेताओं नें तिर्वा विधानसभा के अंतर गत ग्रामसभा उमर्दा में आज पांचवे दिन PDA पेड़ लगाए। गौरतलब है की समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव जी के जन्मदिन के उपलक्ष में दिनांक 1 जुलाई से 07 जुलाई तक प्रदेशस्तरीय वृक्षारोपड़ अभियान चलाकर पीडीए पेड़ लगाने का अभियान चला रही है। जिसमे समाजवादी पार्टी के नेता गाँव गाँव जाकर पीपल, नीम एवं बरगद के पेड़ लगाएगें।
इस अवसर पर सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन, छात्रसभा जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, सपा नेता रवि यादव आदि सपा नेताओं नें कहा की हम सब सौभाग्यशाली हैं की श्री अखिलेश यादव जी कन्नौज से सांसद हैं। पूर्व में मुख्यमंत्री एवं कन्नौज से सांसद रहते हुए श्री अखिलेश यादव जी नें कन्नौज में अभूतपूर्व विकास कराने का काम किया था। इस बार फिर उनका कन्नौज का प्रतिनिधित्व करना हमारे लिए गौरव की बात है। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर शुरू हुए साप्ताहिक पीडीए वृक्षरोपण के तहत हम सभी लोग बूथ सेक्टर स्तर पर वृक्षरोपण कर रहे हैं यह कार्य 7 जुलाई तक चलता रहेगा ।
इस अवसर हसीब हसन ने बताया कि आज तिरवा विधान सभा मे आकार ब्रक्षारोपण का कार्यक्रम किया है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओ के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्म दिवस के उपलक्ष्य मे जो साप्ताहिक कार्यक्रम चला था पीडीए ब्रक्षारोपण का, उस कार्यक्रम के तहत आज तिरवा तहसील के ऊमर्दा क्षेत्र मे एक दर्जन से ज्यादा ब्रक्षारोपण किया है और लगातार अभी इस तरह से कर रहे है आज 51 पेड़ लगाए है लगातार हम लोग दिन प्रतिदिन 51 पेड़ लगा रहे है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी 51 वर्ष के हो चुके है और यह 7 जुलाई तक कार्यक्रम चलेगा और समाजवादी विधारधारा को, समाजवादी सिद्धांतो को और विकास कार्यों को बताने का हम सांजवादी साथी कर रहे है । इस अवसर पर आज़म खान, शिवम जाटव, तुफैल अहमद, सुदीप यादव, सुमित कुमार, मोहनलाल बाथम, हरपाल सिंह, सोबरन यादव, ग्रीश यादव,दिनेश यादव, रामू, आदि उपस्थित रहे।