Kannauj News: इत्र नगरी में अफ्रीकन एशियन के 10 देशो से आये एक्सपर्ट, सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र का किया दौरा
Kannauj News: घाना से आये ऑफिल्स ऑपोनग ने बताया कि कन्नौज एफएफडीसी में आकर कई प्रकार की सुगन्धित औषधीय फसलों के बारे में जानकारी मिली है। इन फसलों को अपने देश में प्रमोट करेंगे।;
Kannauj News (Pic:Newstrack)
Kannauj News: कृषि क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से अफ्रीकन एशियन के 10 देशो से आये एक्सपर्ट ने इत्र नगरी कन्नौज के सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र का भ्रमण किया। इस दौरान विदेशी डेलिगेशन ने एफएफडीसी में बनाये गए सुगंधीय पौधे की बागवानी में जाकर अलग अलग प्रकार की सुगंधीय पौधों के बारे में जानकारी ली। विदेशी डेलीगेशन का प्रतिन्धित्व कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर जे राम कुमार ने की। उन्होनें कहा कि कृषि क्षेत्र में बढ़ावा व विदेशी व्यापार व भारत के अफ्रीकन एशियन देशो से रिश्तो को मजबूत करने के लिए 10 अलग अलग देशो से आये प्रतिनिधियों का कानपूर आईआईटी में एक सेमीनार चल रहा।
डेलिगेशन ने सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र का किया दौरा
इसके अंतर्गत कन्नौज इत्र और सुगंधित औषधीय फसलों की जानकारी के लिए विदेशी डेलिगेशन को एफएफडी केंद्र में लाया गया है। इनमें से 5 देशो से आये प्रतिनिधि यूपी के मुख्य सचिव स्तर के है। ये लोग यहाँ से जाकर इन फसलों की जानकारी अपने यहाँ देंगे। सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र के डायरेक्टर शक्ति विनय शुक्ला ने बताया कि एशियन देशो से आये लोगो से भारत का विदेशी ब्यापार मजबूत होगा रोजगार के साधन बढ़ेंगे साथ ही किसानो को भी फायदा होगा।
वहीं घाना से आये ऑफिल्स ऑपोनग ने बताया कि कन्नौज एफएफडीसी में आकर कई प्रकार की सुगन्धित औषधीय फसलों के बारे में जानकारी मिली है। इन फसलों को अपने देश में प्रमोट करेंगे। इससे भारत और घाना के बीच आपसी रिश्ते के साथ व्यापारी रिश्ते भी मजबूत होंगे।