Kannauj News: सांड ने बलवीर सिंह को अपनी सींगों से उठाकर कई बार जमीन पर पटका, किसान की हुई दर्दनाक मौत

Kannauj News: कन्नौज जिला प्रशासन भले ही गोवंशों को पकड़कर गोशाला में संरक्षित करने का दावा कर रहा हो, लेकिन असलियत यह है कि छुट्टा गोवंशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।;

Update:2025-01-15 16:25 IST

farmer died due to bull attack in Chhibramau Kotwali Kannauj News (Photo: Social Media)

Kannauj News: कन्नौज जिला प्रशासन भले ही गोवंशों को पकड़कर गोशाला में संरक्षित करने का दावा कर रहा हो, लेकिन असलियत यह है कि छुट्टा गोवंशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आज रात बुधवार को भी सांड के हमले से एक और किसान की मौत हो गई, प्रशासन तो तमाम तरह के अभियान चला रहा हैं, लेकिन लगता हैं कि सिर्फ कागजों तक ही सीमित हैं। अगर ऐसा न होता तो आए दिन आवारा जानवरों के हमले से किसानों की मौत न होती।

आपको बताते चलें कि छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अदमापुर गांव के रहने वाले मृतक बलवीर सिंह पुत्र बटेश्वर दयाल (60) मंगलवार रात करीब 9 बजे खेत से वापस आकर खाना खाने के बाद घर के बाहर बने घेर में अपने जानवरों को देखने गए थे। तभी रात में एक सांड ने उन पर हमला कर दिया। सांड ने बलवीर सिंह को अपनी सींगों से उठाकर कई बार जमीन पर पटका, जिससे उनकी मौत हो गई, वही सुबह जब परिवारजन सो कर उठे तो देखा मृतक बलवीर सिंह का शव झाड़ियों में पड़ा था, जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।

वही इस मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दर्जनों छुट्टा गोवंश घूम रहे हैं, जो किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं और लोगों पर हमला भी कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इन छुट्टा गोवंश को पकड़कर गोशाला में भेजा जाए। हालांकि, डीएम के निर्देश पर गोवंश को संरक्षित करने के लिए जो अभियान चलाया गया था, वह केवल कागजों तक ही सीमित रह गया है, और असल में इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

बात करते हुए कोतवाली प्रभारी ने बताया है मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, वही पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। प्रार्थना पत्र मिलने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News