Kannauj: 'गरीब का पेट भरना सबसे बड़ा पुण्य...कहां मिलती है 10 रुपए में थाली', बोले-SDM उमाकांत तिवारी

Kannauj News: नगर में पहली बार सेमी ऑटोमेटिक रोटी मेकिंग मशीन लगाई गई है। जिससे जल्द अच्छी रोटियां बन जाती हैं। हर तरफ 10 रुपए की इस थाली की चर्चा है।

Report :  Shaban Malik
Update: 2023-12-08 11:26 GMT

मां अन्नपूर्णा जन सेवा समिति ने सम्मान समारोह आयोजित किया (Social Media)

Kannauj News: कन्नौज जिले के छिबरामऊ नगर में सौरिख रोड पर सिद्ध पीठ मां कालिका देवी मंदिर के सामने गरीबों को 10 रुपए की थाली में स्वादिष्ट भोजन मिलता है। जनसेवा का एक वर्ष पूर्ण होने पर मां अन्नपूर्णा जन सेवा समिति ने सम्मान समारोह आयोजित किया।

SDM बोले-गरीब का पेट भरना सबसे बड़ा पुण्य

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीम उमाकांत तिवारी (SDM Umakant Tiwari) ने समिति की इस योजना की सराहना की। उन्होंने कहा, 'गरीब का पेट भरना सबसे बड़े पुण्य का कार्य है। आज के दौर में मात्र 10 रुपए थाली में भोजन मिलने की कल्पना तक नहीं की जा सकती। लेकिन, नगर के समाजसेवी युवाओं विपिन गुप्ता व दीपक गुप्ता ने इसे प्रारंभ करके प्रेरणादायक कार्य किया है। यह दोनों छोटी रसोई बड़ा दिल करके चला रहे हैं। एसडीम उमाकांत तिवारी बोले, 'समिति के सहयोग के लिए मैं हर समय तैयार हूं।'

10 रुपए में थाली, बहुत बड़ी बात

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे ने कहा, 'आज के दौर में केवल 10 रुपए में थाली भोजन देना बहुत बड़ी बात है। यह व्यवस्था आगे भी सुचारू रूप से चलती रहे, इसमें हम सभी सहयोग प्रदान करेंगे। संचालन कर रहे विख्यात कवि ओमप्रकाश शुक्ल 'अज्ञात' ने कहा, दोनों युवाओं ने 10 रुपए थाली भोजन की शुरुआत नगर में शांतिनिकेतन विद्यालय के बाहर वर्ष 2017 में की थी। बीच में लॉकडाउन के कारण काम रोकना पड़ा लेकिन इसके बाद यहां पर फिर से शुरुआत की गई। इससे पूर्व सरस्वती विद्या मंदिर की बालिकाओं यशस्वी पांडेय व जया राठौर ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। माल्यार्पण, शाल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करके अतिथियों का स्वागत किया गया।'


सेमी ऑटोमेटिक मेकिंग मशीन से बनती हैं रोटियां

छिबरामऊ में मां अन्नपूर्णा जन सेवा समिति के विपिन गुप्ता ने कहा, 'मां कालिका देवी मंदिर के सामने जयगुरुदेव रेस्टोरेंट में यह सुविधा प्रारंभ की गई है। नगर में पहली बार सेमी ऑटोमेटिक रोटी मेकिंग मशीन लगाई गई है। केवल 10 रुपए की थाली में एक सब्जी व चार रोटी परोसी जाएंगी। यदि हमें जन सहयोग मिलेगा तो उस थाली के आइटमों में और बढ़ोतरी हो सकती है। समिति के दीपक गुप्ता ने कहा भोजन थाली मिलने का समय सुबह 11 से 3 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक है।'

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में लॉन बॉल्स की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनु पाल, सुमन पाराशर, प्रभा पांडेय, भाकियू (अवधेश) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद गुप्ता, पवन गुप्ता, श्री खाटू श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता, किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता लालू, मां नवदुर्गा सेवा समिति के अध्यक्ष आलोक गुप्ता टिल्लू, महामंत्री संदीप दुबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी पप्पी, हिंदू जागरण मंच के जिला सह संयोजक अनुराग अग्निहोत्री, चंद्रभान गुप्ता मुन्ना, गौरव अमर त्रिपाठी, अमित भारतीय, बृजेश गुप्ता, शिवम दुबे, रामनारायन पाल, श्री राम कथा वाचक प्रशांतानंद चंदन, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल शुक्ला, रमेश गुप्ता कन्हैया एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामानंद वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News