Kannauj: तेहरवीं कार्यक्रम में पहुंचे युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा, डॉक्टर बोले- हो चुकी है मौत, केस दर्ज
Kannauj Crime News: कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत मामूली विवाद के चलते गांव के ही युवक ने साथियों के साथ युवक को पीटकर घायल कर दिया। पत्नी के साथ बाइक से अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही वो गिर पड़ा। उसकी मौत हो गई।;
सौरिख थाना क्षेत्र की घटना (Social Media)
Kannauj Crime News : उत्तर प्रदेश के कन्नौज में तेहरवीं कार्यक्रम में गए युवक की किसी बात को लेकर गांव के ही एक शख्स से कहासुनी हो गयी। जिसके बाद युवक को दबंगों ने घेर लिया। लात-घसों और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। हमलावर युवक को लहूलुहान हालत में मरणासन्न छोड़कर फरार हो गए। बाद में युवक की मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस अब मामले की जांच-पड़ताल में।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
जानकारी के अनुसार, कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत मामूली विवाद के चलते गांव के ही युवक ने साथियों के साथ युवक को पीटकर घायल कर दिया। पत्नी के साथ बाइक से अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही वो गिर पड़ा। राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस के जरिये उसे अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
क्या है मामला?
सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी सूरज पुत्र दुर्जन (35 वर्ष) गांव में रामस्वरूप के घर पर तेरहवीं की दावत में शामिल होने गया था। वहीं, गांव निवासी गिरन्द पुत्र कालिका, रामसिंह पुत्र मेवाराम से किसी बात पर कहासुनी हो गई। मौके पर मौजूद महेश पुत्र सुरेश चंद्र, मुकेश पुत्र रामसिंह निवासी हसेपुर करन भी आ गए। उक्त चारों ने मिलकर युवक पर हमला बोल दिया। सूरज अचानक हुए हमले में घायल हो गया। लहूलुहान हालत में पत्नी के साथ बाइक से इलाज के लिए अस्पताल जा रहा था। अधिक खून बहने कारण वह रास्ते में ही गिर गया। राहगीरों ने एंबुलेंस से घायल को अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Kannauj: तेहरवीं कार्यक्रम में पहुंचे युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा, डॉक्टर ने किया मृत घोषित, केस दर्ज
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी विमला देवी ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी ही।