Kannauj News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 152 जोड़ो का विवाह सम्पन्न, राज्यमंत्री असीम अरुण ने दिया आर्शीवाद

Kannauj News: समाज कल्याण विभाग असीम अरूण ने आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान ने वर-वधू को वैवाहिक जीवन की बधाई एंव आर्शीवाद देते हुए कहा कि सरकार ने बिना किसी भेदभाव के समाज के प्रत्येक वर्ग को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रही है।;

Update:2024-02-14 22:34 IST

Kannauj News (Pic:Newstrack)

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में पीएसएम डिग्री कॉलेज परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को हुए इस आयोजन में योजना के अन्तर्गत विकास खंड कन्नौज में 54, जलालाबाद 46, गुगरापुर 34, कन्नौज नगर क्षेत्र 24, जोड़ों का विवाह सम्पन्न है। कार्यक्रम में 06 जोड़े मुस्लिम समुदाय के रहे। इस प्रकार कुल 152 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। 

इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), समाज कल्याण विभाग असीम अरूण ने आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान ने वर-वधू को वैवाहिक जीवन की बधाई एंव आर्शीवाद देते हुए कहा कि सरकार ने बिना किसी भेदभाव के समाज के प्रत्येक वर्ग को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। कहा कि सामूहिक विवाह योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना है यह व्यवस्था आप लोगों के लिये है। इसमें किसी भी प्रकार की गडबडी न हो। इसकी पूरी जिम्मेदारी हमारी है। यह मुख्यमंत्री की बहुत ही सुन्दर योजना है। गडबडी करने व भ्रष्टाचार करने वालों को सरकार द्वारा दण्डित किया जा रहा है। सभी वर-वधू अपने परिवार को मजबूती देने की कोशिश करें। सरकार ड्रोन दीदी, लखपति दीदी आदि अनेक योजनायें संचालित कर रही है, जिसका आप सभी लोग लाभ उठाये। अपने परिवार का साथ दें, समूह से जुडें और समाज को सुधारने का कार्य करें। कहा कि पात्रता के आधार पर चिन्हित किए गए हिन्दू एवं मुस्लिम जोड़ों का विवाह विधि विधान, रीति रिवाज के अनुरूप एक ही मंडप में संपन्न कराया गया है।

सांसद सुब्रत पाठक ने वर-वधुओं को आर्शीवाद एंव शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि सांसद हो या विधायक सही मायने में वही होता है जो देश, प्रदेश और जनपद के लिये कार्य करें। हमारे प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश को अपना परिवार मानते है। मुख्यमंत्री योगी जी की इच्छाशक्ति से ही ऐसे भव्य कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इस विवाह में राज्य मंत्री, जिलाधिकारी और हम सभी लोग आये है। हमारे देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश को मुख्यमंत्री योगी जैसे ईमानदार नेता मिले है। सभी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिल रहा है सरकार पात्र व्यक्तियों को घर-घर जाकर खोज रही है, जिसे सरकार की योजनाओ का लाभ नही मिला है। उनका तत्काल पंजीकरण कराकर योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के मांगलिक क्षणों में पधारे हुये सभी वर-वधुओं को आर्शीवाद एंव शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में समाज कल्याण विभाग ने अग्रणी भूमिका निभाई। कहा कि असंख्य लोगों का विवाह इस तरह से सम्पन्न हुआ है और यह क्रम आगे भी चलता रहेगा। समस्त हमारे जनप्रतिनिधियों एंव पारिवारिकजन भी विवाह समारोह में सम्मिलित होते है जो नवविवाहित वर-वधू को आर्शीवाद देते है। उन्होनें बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कुल रू0 51 हजार की धनराशि व्यय की जाती है, जिसमें रू0 35000/-कन्या के खाते में एंव 10000/-रू0 की विवाह संस्कार सामग्री (यथा वर-वधू हेतु वस्त्र, आभूषण-चांदी की पायल, बिछिया, सोने की नथ, डिनरसेट, कुकर, बक्सा, टेबल फेन, गद्दे, बैडशीट, चादर एंव लड़के का पैन्ट शर्ट, आदि प्रदान किये जाते है। शेष धनराशि रू0 6000 रुपए प्रति जोड़ा विवाह समारोह में व्यय किये जाते है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत योजना की पात्रता निम्नवत है। आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी हो, आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख रू0 से कम हो, वर की आयु 21 वर्ष एंव वधु की आयु 18 वर्ष से अधिक हो, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांग आवेदक की पुत्री एंव विधवा विवाह को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। सामूहिक विवाह हेतु कन्या व वर पक्ष सहमत हो। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद कन्नौज में 1309 जोडे का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जा चुका है।

सदर विधानसभा में 158 जोडों का विवाह सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल, ब्लाक प्रमुख रामू कठेेरिया, ब्लाक प्रमुख गुगरापुर संदीप चर्तुवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी कन्नौज, जलालाबाद, गुगरापुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी एंव जनप्रतिनिधियों के साथ ही वर-वधू के पारिवारिक जन उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News