Kannauj News: उपचुनाव में भाजपा की जीत को लेकर मंत्री असीम अरुण ने कहा- 'महाराष्ट्र में बना रहे सरकार'
Kannauj News: राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि यह चुनाव परिणाम इस बात का प्रमाण है कि संविधान आरक्षण जैसे मुद्दे जो उठाए गए थे उनको सिरे से नकारा गया और मोदी जी और योगी जी की नीति में उत्तर प्रदेश के लोगों का विश्वास है।
Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि यह बहुत संतुष्टि की बात है, यह बहुत खुशी की बात है और इस बात का प्रमाण है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ एनडीए के साथ उत्तर प्रदेश के नागरिक वही समर्थन बनाकर रखे जो हमेशा से था। लोक सभा चुनाव 2024 में कुछ लोगों को समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन भ्रम में डालने में सफल हुआ था। लेकिन यह चुनाव परिणाम इस बात का प्रमाण है कि संविधान आरक्षण जैसे मुद्दे जो उठाए गए थे उनको सिरे से नकारा गया और मोदी जी और योगी जी की नीति में उत्तर प्रदेश के लोगों का विश्वास है।
9 में से 7 सीटें हम लोग स्पष्ट रूप से जीत रहे हैं और जो दो सीटें हम लोग नहीं जीत रहे हैं अभी जैसा दिख रहा है वहां भी हमारा बोट प्रतिशत बढ़ा है। आज हर समाज भारतीय जनता पार्टी को वोट दे रहा है चाहे ओबीसी हो एसटी हो चाहे एससी हो, 'सबका साथ सबका विकास' चलने की जो नीति है इसका प्रमाण है।
राज्य मंत्री असीम अरुण ने आगे कहा पीडीए का फार्मूला किसी भी प्रकार का बंटवारे वाला फार्मूला बिल्कुल गलत है। पाकिस्तान बंटवारे की राजनीति पर बनाया गया आज पाकिस्तान की स्थिति क्या है हर तीसरे दिन हम समाचार में सुनते हैं 50 लोग मारे गए 40 लोग मारे गए दुख होता है हमको इस बात का लेकिन भारत ने जहां जुड़ने वाली राजनीति की जुड़ने वाला काम किया आज हम लोग कि तेजी से प्रगति कर रहे उत्तर प्रदेश भी तेजी से प्रगति का रहा यह अंतर साफ है 1947 में भी साफ हुआ और आज 2024 में साफ है ।
अखिलेश यादव के बयान पर बोले
राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा अगर वोट मिल जाए तो हमारी सफलता हार जाएं तो इलेक्शन कमिशन की गलती यह तो बहुत पुराना खेल हो गया । हार गए तो रेफरी की गलती थी हार गए तो उसको स्वीकार करें। भारतीय जनता पार्टी को जब कभी कम बोट मिलता है तो हम लोग उसको स्वीकार करते हैं। हम लोग उसको बेहतर करते हैं यह खिसियानी बिल्ली खम्मा नोचे वाली रणनीति है इसको साफ रूप से सब लोग समझते हैं।
महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव को लेकर बोले मंत्री असीम अरुण
राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव भी भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत ही ज्यादा संतोषजनक है । एक बहुत बड़ा समर्थन महाराष्ट्र के सम्मानित वोटरों ने नागरिकों ने भारतीय जनता पार्टी को मोदी जी को दिया है । हम इसके लिए धन्यवाद देते हैं एक बार पुनः ऐसी सरकार बनाएंगे जो महाराष्ट्र किस दिशा को विकास की गति पर और आगे लेकर जाएगा।