Kannauj News: मिशन शक्ति अभियान "फेज 5" , एन्टीरोमियो टीम ने महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक

Kannauj News: मिशन शक्ति अभियान के फेज-5 के तहत जिले के सभी थानों पर तैनात एन्टीरोमियो टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया गया;

Update:2024-10-05 21:33 IST

Kannauj News ( Pic- Newstrack)

Kannauj News: शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व को लेकर कन्नौज जिले में मिशन शक्ति अभियान के फेज-5 के तहत जिले के सभी थानों पर तैनात एन्टीरोमियो टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया गया और उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता करना, सार्वजनिक स्थानो पर घूम रहे शोहदो को चेतावानी देना, महिलाओ से संबंधित अपराध व अपराध से संबंधित सजा के बारे में जागरुक करना, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो व साइबर क्राइम के विषय में व महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।

आपको बताते चलें कि शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान के फेज-5 के तहत जनपद कन्नौज जनपद के थानों पर तैनात एन्टीरोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र के बस अड्डा, सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों, कस्बों, मंदिर के लगे पांडाल, बीट क्षेत्र, मोहल्लों, स्कूल, कालेज आदि के आस-पास गश्त चेकिंग की गयी।इस दौरान महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक कर उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता करना, सार्वजनिक स्थानो पर घूम रहे शोहदो को चेतावानी देना, महिलाओ से संबंधित अपराध व अपराध से संबंधित सजा के बारे में जागरुक करना,

सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो व साइबर क्राइम के विषय में व महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे पुलिस की पाठशाला व चौपाल लगाकर जागरूक किया गया।विभिन्न स्थानों पर वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराये।

Tags:    

Similar News