Kannauj News: नूरी मार्केट में टोना टोटका से फैली दुकानदारो में दहशत, सीसीटीवी में कैद, जांच की मांग

Kannauj News: दुकानदार पिछले कई दिनों से किसी-अनजान व्यक्ति के द्वारा किये गये टोना टोटका से परेशान है। दुकानदार अपनी-अपनी दुकान खोलने से डर रहे हैं।

Update: 2024-09-02 16:59 GMT

सड़क पर टोटका करते लोग (Pic: Newstrack)

Kannauj News: कन्नौज शहर के सरायमीरा क्षेत्र की काफी पुरानी एवं चर्चित मार्केट नूरी मार्केट के दुकानदार पिछले काफी समय से टोना टोटका की घटनाओं से काफी दहशत में है। सोमवार की प्रातः करीब चार बजे एक बार फिर अंजान लोगों द्वारा की गयी इस प्रकार की घटना से हड़कम्प मच गया। यहां के दुकानदार जब एक-एक कर अपने प्रतिष्ठान खोलने सोमवार की सुबह आये, तो मार्केट में चारो ओर फैली आपत्तिजनक चीजों को देख उन सभी में हड़कम्प मच गया है। 

कोई ठोस जानकारी नहीं लगी हाथ

जिसके बाद इन सभी दुकानदारों ने आसपास पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई ठोस जानकारी हाथ नही लगी। इसी बीच पास में स्थित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिल्पी कटियार के आवास पर लगे सीसीटीबी कैमरों में कैद इस पूरी घटना के वीडियो दुकानदारों के हाथ लग गये। जिसमें अज्ञात दो महिलाओं, एक युवक के साथ कोई तांत्रिक आता दिखायी दे रहा हैं, जिसके द्वारा मार्केट में यह टोना टोटका कराया गया। वीडियो में कैद उक्त लोगों के बारे में काफी पता लगाया गया, लेकिन कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। लगातार हो रही इस प्रकार की घटनाओं से दहशत में पहुंच चुके दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर सरायमीरा चौकी पहुंचे। जहां उन्होने चौकी प्रभारी अजब सिंह को आज सहित इससे पहले हुई घटनाओं की जानकारी दी। दुकानदारों ने चौकी प्रभारी को बताया कि यहां हमारी काफी पुरानी दुकाने है।

टोटके से परेशान

दुकानदार पिछले कई दिनों से किसी-अनजान व्यक्ति के द्वारा किये गये टोना टोटका से परेशान है। दुकानदार अपनी-अपनी दुकान खोलने से डर रहे हैं। उक्त मार्केट में बच्चों व महिलाओं का आना जाना है। मार्केट में ग्राहक आने से डर रहें है व जनमानस में अफवाह फैल रही है कि उक्त मार्केट गें टोना टोटका इत्यादि किया जाता है, अगर मार्केट में ग्राहक आने बंद हो गये तो हम दुकानदार भुखमरी की कगार पर आ जायेंगे। मामले को गंभीरता से लेते हुये चौकी प्रभारी ने सभी दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि खुराफात करने वाले उक्त लोग शीघ्र ही पकड़े जायेगे। योगेश शुक्ला, शैलेश दीक्षित, धीरेन्द्र कुमार, दीपक कुमार शर्मा, सुधीर शर्मा, एहसान, सुल्तान अली, रामबाबू, काशिफ हसन, अभय गुप्ता, अभयराज शर्मा सहित अन्य दुकानदार मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News