Kannauj News: पुलिस के हत्थे चढ़ा असलहा तस्कर, चेकिंग अभियान के दौरान हुई कार्रवाई

Kannauj News:पुलिस ने अवैध असलहों के साथ एक तस्कर को पकड़ा है। असलहा तस्कर के पास से 19 देशी अवैध तमंचे 315 बोर सहित 8 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 3500 रूपये एवं एक मोटर साईकिल भी बरामद की है।;

Update:2025-01-21 21:30 IST

 पुलिस के हत्थे चढ़ा असलहा तस्कर, चेकिंग अभियान के दौरान हुई कार्रवाई- (Photo- Social Media)

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पुलिस ने अवैध असलहों के साथ एक तस्कर को पकड़ा है। असलहा तस्कर के पास से 19 देशी अवैध तमंचे 315 बोर सहित 8 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 3500 रूपये एवं एक मोटर साईकिल भी बरामद की है। असलहा तस्कर पुलिस के हत्थे उस समय चढ़ा जब पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी।

अपराधियों के विरुद्ध चलाया गया अभियान

आपको बताते चलें कि कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में जनपद कन्नौज में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओंकारनाथ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी थाना छिबरामऊ, निरीक्षक प्रदीप सिंह प्रभारी सर्विलान्स सेल व उप निरीक्षक कमल भाटी प्रभारी एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर मंगलवार को थाना छिबरामऊ क्षेत्र में पापा होटल के पास जीटी रोड से असलहा तस्कर लालाराम उर्फ हरिशंकर उर्फ पिन्टू पुत्र स्व0 रामनिवास नि0 ग्राम फतेहपुर थाना अलीगंज जनपद एटा को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 19 देशी अवैध तमंचे 315 बोर, 08 जिन्दा कारतूस 315 बारे , 3500/- रुपये व एक अदद रियलमी मोबाइल फोन एवं एक मोटरसाइकिल बरामद गयी।


बरामदगी के आधार पर थाना छिबरामऊ पर मु0अ0सं0-46/25 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभियुक्त लालाराम उर्फ हरीशंकर उर्फ पिन्टू उपरोक्त पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैं यह तमंचा सुनील शाक्य नि0 ग्राम परौली थाना जैथरा जनपद एटा से सस्ते दामों पर खरीद कर लाता हूं और जनपद कासंगज, फर्रूखाबाद, एटा, कन्नौज में ज्यादा दामों में बेचता हूँ, जो रुपये मिलता है उससे अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ।

पुलिस ने बताया

पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि एक चेकिंग के दौरान हमारे निरीक्षक छिबरामऊ एसओजी प्रभारी और सर्विलांस प्रभारी ने संयुक्त रूप से एक असलाह तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसका नाम लाला राम उर्फ़ हरी शंकर है। यह अलीगंज थाना क्षेत्र जनपद एटा का रहने वाला है और इसके कब्जे से 19 अदद 315 बोर के देशी तमंचे 8 ज़िंदा कारतूस बरामद हुए है।

Tags:    

Similar News