Kannauj News: पुलिस का अपराधियों को मुहतोड़ जवाब! मुठभेड़ में एक बदमाश की मौत, लूट में की थी व्यापारी की हत्या
Kannauj News: पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लग गई। इसमें एक बदमाश की मौत हो गई, जबकि दूसरा जख्मी हो गया।
Kannauj News: कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली में सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट एवं हत्याकांड को अंजाम देने दो बदमाशों की आज गुरुवार को पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लग गई। इसमें एक बदमाश की की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा जख्मी हो गया। वहीं, मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान भी जख्मी हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50000 का नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।
बता दें कि विगत 5 जनवरी को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत समधन में दुकान बंद करके घर जा रहे सर्राफा व्यापारी को बदमाशों ने गोली मार दी थी और लाखों रुपए की नगदी एवं सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए थे। सर्राफा व्यापारी की उपचार के दौरान मौत भी हो गई थी।
मौत की खबर सुनते ही मंगेतर ने आत्महत्या कर ली थी
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम को कुछ अहम सुराग हाथ लगे, जिनके आधार पर बदमाशों की सुराक की गई और गुरुवार की प्रातः गुरसहायगंज क्षेत्र में पुलिस टीम ने उक्त बदमाशों को घेर लिया पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, तभी मुठभेड़ में शातिर बदमाश एजाज पुत्र जुम्मन एवं तालिब पुत्र पप्पू गोली लगने से घायल हो गए। वहीं दो पुलिस जवान भी घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान बदमाश एजाज की मौत हो गई।
पुलिस ने उक्त बदमाशों के पास से ढाई सौ ग्राम सोना एवं आधा किलो चांदी सहित 430000 की नगदी बरामद की है। इसके अलावा एक तमंचा पर जिंदा कारतूस एवं बाइक भी बरामद कर ली गई है।