Kannauj News: कन्नौज पहुंचे साक्षी जी महाराज ने दिए बड़े बयान, देखें आखिर क्या बोले बीजेपी सांसद

Kannauj News: साक्षी जी महाराज ने कहा कि मै अभी शताब्दी पकड़कर दिल्ली जा रहा हॅूं, कल सुबह फिर शताब्दी पकड़कर इटावा आ रहा हॅूं और कल पूरे दिन करहल में रहने वाला हॅूं और इससे पहले भी मै महाराष्ट्र और झारखंड कई जगह प्रचार करने गया हॅूं।;

Update:2024-11-17 20:05 IST

Kannauj News

Kannauj News: कन्नौज जिले पहुंचे उन्नाव सांसद स्वामी सच्चिदानन्द हरि साक्षी जी महाराज ने बड़ा बयान दिया है। साक्षी जी महाराज कन्नौज में अपने एक पुराने मित्र की चाची के स्वर्गवास हो जाने पर उनके घर पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे, जहाॅं मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि हमारा बहुत पुराना एक मित्र नरेन्द्र राजपूत जी जो यहाॅं भारतीय जनता पार्टी में जिलाध्यक्ष भी रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता है, उनकी चाची का निधन हुआ है तो मुझे लगा कि समय पर पहुंचे तो मुझे भी श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहिए उनके चरणों में, उसी दृष्टि से आज मुझे यहां आना हुआ और आज ही मुझे पता चला कि फर्रूखाबाद के मुकेश राजपूत जी का निधन हो गया, वहां पर भी हाजिरी लगानी जरूरी थी, तो एक कार्यक्रम उन्नाव से फर्रूखाबाद और यहां हो करके अभी तत्काल मुझे इटावा जाना है।

महाराष्ट्र व झारखंड में बीजेपी की सरकार : साक्षी जी महाराज

साक्षी जी महाराज ने कहा कि मै अभी शताब्दी पकड़कर दिल्ली जा रहा हॅूं, कल सुबह फिर शताब्दी पकड़कर इटावा आ रहा हॅूं और कल पूरे दिन करहल में रहने वाला हॅूं और इससे पहले भी मै महाराष्ट्र और झारखंड कई जगह प्रचार करने गया हॅूं। मै कह सकता हॅूं कि जैसे लोग हरियाणा में कयास लगा रहे लेकिन जनता ने मोदी जी का बड़ा सम्मान किया तो महाराष्ट्र भी बीजेपी की सरकार बन रही है, झारखंड में बीजेपी की सरकार बन रही है और आपको उत्तर प्रदेश में भी जो उपचुनाव हैं उसमें भी लगभग एक ...... छोड़कर लगभग सीटें भारतीय जनता पार्टी की है।

झांसी मेडिकल कालेज में हुई दुर्घटना पर बोले साक्षी जी महाराज

झांसी मेडिकल कालेज में हुई दुर्घटना को लेकर साक्षी जी महाराज ने कहा कि यह दुर्घटनाएं जो होती है, इसमें जहां तक लापरवाही होगी, चूंकि कार्रवाई की जायेगी, परन्तु बहुत अत्यन्त दुख का विषय है। जो दुर्घटना घटी है हृदय विदारक है, इसके लिए हम केवल शोक संवेदना परिवार के लिए सांत्वना और सरकार से अच्छी कार्रवाई, दोषियों को दण्ड और जो परिवार के लोग चले गये, उनके साथ संवेदना प्रकट कर सकते है।

बीजेपी का नारा बटेंगे तो कटेंगे को लेकर बोले साक्षी जी महाराज

साक्षी जी महाराज बोले कि यह इतिहास गवाह है। मै तो इस नारे का बहुत सम्मान करता हॅूं। बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगें तो सेफ रहेंगे। अब विपक्ष कहीं टिक नही पा रहा है। विपक्ष तरह-तरह के नारे लगा रहा है। कभी खड़गे कह रहे थे कि मोदी को रोको नही तो सनातन मजबूत हो जायेगा। कभी कोई कुछ कहता है, कभी कोई कुछ कहता है। यह लोग बौखला गये है, मोदी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है।

2027 के चुनाव में भी जीतेगी बीजेपी

साक्षी जी महाराज ने कहा कि महाराष्ट्र बीजेपी जीतेगी, झारखण्ड बीजेपी जीतेगी। दिल्ली में जब चुनाव होगा तो दिल्ली में बीजेपी जीतेगी। 2027 का चुनाव होगा तो उसमें भी बीजेपी जीतेगी।

Tags:    

Similar News