Kannauj News: चोरों ने पार कर दी लाखों की नकदी और ज्वैलरी, सोते रहे पति-पत्नी

Kannauj News: थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के पटेलनगर निवासी तिराहा निवासी प्रमोद कुमार पुत्र दर्शन लाल अपनी पत्नी आदि के साथ घर की छत पर सोये हुये थे। इसी दौरान ये घटना अंजाम दी गई।;

Update:2024-06-07 15:47 IST
Kannauj News

चोरों ने घर में की चोरी। (Pic: Newstrack)

  • whatsapp icon

Kannauj News: बीती रात शातिर चोरों ने एक घर से हजारों रुपए की नकदी और ज्वैलरी पार कर दी। घटना को चोरों द्वारा अंजाम दिये जाने के दौरान घर के लोग छत पर सोये हुये थे। मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर मे रखी नकदी और ज्वैलरी पर हांथ साफ कर दिया। सुबह जब परिजनो ने उठाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था, जिसमे घर मे रखी नकदी और ज्वैलरी कीमती सामान सहित सब गायब मिला। परिजनों ने घर मे हुई चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच- पड़ताल मे जुट गयी है ।

लाखों का हुआ नुकसान

जानकारी के मुताबिक थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के पटेलनगर निवासी तिराहा निवासी प्रमोद कुमार पुत्र दर्शन लाल अपनी पत्नी आदि के साथ घर की छत पर सोये हुये थे। रात में किसी समय शातिर चारों ने घर को अपना निशाना बनाया और घर में घुसकर यहां से 23 हजार रुपये की नकदी सहित 3 अंगूठी, दो लर, दो जोड़ी झाले, एक जोड़ी बाला, दो मंगलसूत्र, लच्छा, दो चूड़ी, करधनी, पायल, 5 नथ, पांच जोड़ी बिछिया, दो जोड़ी कुंडल, सहित हज़ारों की ज्वैलरी पार कर दी। वारदात को अंजाम देकर शातिर चोर फरार होने में भी सफल हो गये।

पुलिस कर रही है जांच

सुबह सोकर उठे पति पत्नी को जब घर में चोरी की वारदात का पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की सूचना देते हुए पुलिस से लिखित शिकायत भी की है जिसमे उन्होने पुलिस को अवगत कराया है कि बीती रात उनके घर मे घुसकर चोरों ने घर रखी नकदी सहित कीमती सामान व ज्वैलरी की चोरी कर फरार हो गए है । मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामला देर रात का है इसलिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलास करेगी। इसके लिए पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए भूमिका बना रही है। 

Tags:    

Similar News