Kannauj News: डंफर से टकराया टैक्टर, आधा दर्जन घायल
Kannauj News: बच्चे के मुंडन संस्कार के लिए गांव से करीब 40 से अधिक महिला पुरुष एक मंदिर के लिए ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर निकले थे। पीछे से आ रहे डंफर से ट्रैक्टर ट्राली टकराकर पलट गई।;
Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सौंरिख थाना क्षेत्र के छिबरामऊ रोड पर हुये हादसे में पीछे से आ रहे डंफर से ट्रैक्टर ट्राली टकराकर पलट गई, जिससे उस पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए । ट्राली पर सवार लोग एक मुंडन संस्कार में जा रहे थे।
मुंडन संस्कार को जा रहे थे ट्रैक्टर सवार
बता दें कि कन्नौज की कोतवाली छिबरामऊ के अतरौली गांव निवासी एक ग्रामीण के बच्चे के मुंडन संस्कार का कार्यक्रम होना था। इसको लेकर गांव से करीब 40 से अधिक महिला पुरुष सौंरिख थाना क्षेत्र के छिबरामऊ मार्ग पर स्थित एक मंदिर के लिये ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर निकले थे। अभी ट्रैक्टर चालक सौंरिख थाना क्षेत्र के छिबरामऊ मार्ग पर पहुंचा ही था कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण अचानक स्टेयरिंग मोड दिये जाने से पीछे से आ रहा एक डंपर, ट्राली से टकराकर पलटने से बच गया।
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ का डंफर पर पथराव
दुर्घटना के बाद ट्राली पलट गई और उसमें सवार आधा दर्जन महिला पुरुष घायल हो गये। दुर्घटना देख आसपास मौजूद ग्रामीण मौके की ओर दौड़े और बेवजह डंफर पर पथराव कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को खदेड़कर स्थित को नियंत्रण में किया।
दुर्घटना में गलती ट्रैक्टर चालक की
घायलों को उपचार हेतु स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ट्राली पलटने के कारण अवरुद्ध हुए यातायात को भी पुलिस ने सामान्य कराया है। ट्राली सवार ग्रामीणों और मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि दुर्घटना में गलती ट्रैक्टर चालक की थी। ट्राली पर डीजे बज रहा था और चालक भी नशे में नजर आ रहा था। घायलों का उपचार अस्पताल में जारी था।