Kannauj News: सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार को लेकर व्यापार मंडल ने खोला मोर्चा
Kannauj News: अनिल गुप्ता ने कहा कि जीएसटी विभाग बिना कारण व्यापारियों से 7 साल पुराने अभिलेख मांग रहा है। जो पूरी तरह गलत और व्यापारियों के आर्थिक शोषण करने वाला कदम है। उनका कहना है कि अभी जीएसटी लागू हुये भी इतना वक्त नही हुआ है और लगातार टैक्स स्लैब में बदलाव किये जा रहे हैं। ऐसे में ये लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।;
Kannauj News (Pic: Newstrack)
Kannauj News: सरकारी विभागों के भ्रष्टाचार को लेकर व्यापार मंडल ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर कार्यालय से यह ऐलान किया गया है। जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुये आरोप लगाया कि जीएसटी विभाग, बांट माप विभाग और बिजली विभाग अनैतिक रूप से व्यापारियों का आर्थिक शोषण कर रहा है।
नगर अध्यक्ष चंद्र प्रकाश उर्फ ललय्यां के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बात करते हुये अनिल गुप्ता ने कहा कि जीएसटी विभाग बिना कारण व्यापारियों से 7 साल पुराने अभिलेख मांग रहा है। जो पूरी तरह गलत और व्यापारियों के आर्थिक शोषण करने वाला कदम है। उनका कहना है कि अभी जीएसटी लागू हुये भी इतना वक्त नही हुआ है और लगातार टैक्स स्लैब में बदलाव किये जा रहे हैं। ऐसे में ये लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बिजली विभाग पर भी व्यापारियों को ज्यादा बिल भेजने का आरोप लगाया। बांट माप विभाग पर भी ठेलियों खोमचे वालों से मुहर के नाम पर उगाही का आरोप लगाया गया है। जिलाध्यक्ष का कहना है कि आज हम लोग इसे लेकर सीएम को ज्ञापन भेज रहे हैं। अगर उत्पीड़न और शोषण बन्द नहीं हुआ तो सभी विभागों के खिलाफ मोर्चा खोल आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी।
9 जनवरी को होगी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक
जिला अध्यक्ष एवं कानपुर मंडल प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 जनवरी को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल, लोहा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, सहित प्रदेश के वरिष्ठ महामंत्री शोभित टंडन, प्रदेश महामंत्री सतीश सर्राफ एवं अनुपम अग्रवाल आदि के कई अन्य जनपदों के जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री जनपद कन्नौज के मुख्यालय स्थित जीटी रोड सरायमीरा में योगेन्द्र होटल में जनपदीय संगठन के पदाधिकारियों से संगठन की और अधिक सुदृढ़ता हेतु विचार विमर्श करेंगे। इसी निमित्त सारी रणनीति प्रमुख जनपदीय द्वारा बनाई गई।
बैठक में यह लोग हुए शामिल
बैठक में नरेश वर्मा सर्राफ जिला उपाध्यक्ष, सतीश कटियार जिला उपाध्यक्ष, रामानंद वर्मा जिला उपाध्यक्ष, सुरेश वर्मा पेन्टर जिला उपाध्यक्ष, दिलीप गुप्ता नगर अध्यक्ष छिबरामऊ गोविन्द दुबे नगर उपाध्यक्ष, दिलीप पटवा गुड्डन नगर उपाध्यक्ष अजीत वर्मा नगर महामंत्री, अनिल कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष एवं कानपुर मंडल प्रभारी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।