Kannauj News: जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, देखें वीडियो
Kannauj News: जनपद में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर आमने सामने आ गए देखते ही देखते खेत युद्ध का मैदान बन गया।;
Kannauj News: कन्नौज जिले के तालग्राम क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों ने जमकर एक दूसरे पर लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला किया। जिसमें दोनों पक्षों से दो महिला एक किशोर समेत दस लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से पांच घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस घटना के संबंध में एक पक्ष के छह आरोपितों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
ये है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक थाना तालग्राम क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर में संतोष कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल व बलबीर सिंह पुत्र ब्रजराज ठाकुर के बीच खेत जुताई को लेकर कहासुनी होने लगी। बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर आमने सामने आ गए देखते ही देखते खेत युद्ध का मैदान बन गया। हमले में एक पक्ष के शांतनू पुत्र बलबीर सिंह, भोले चौहान पुत्र दीपेंद्र, पूजा पत्नी उपेंद्र सिंह, विजय पुत्र देवेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह पुत्र बचान सिंह घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष से रामेश्वर दयाल पुत्र बनवारी लाल, संतोष कुमार, प्रेमचंद पुत्रगण रामेश्वर दयाल, सूर्यकांत पुत्र संतोष कुमार व सुनीता पत्नी प्रेमचंद घायल हो गए।
पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी तालग्राम भर्ती कराया। जहां से शांतनू सिंह, विजय सिंह, रामेश्वर दयाल, संतोष कुमार और प्रेमचंद्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने संतोष कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल की तहरीर पर दूसरे पक्ष के बलबीर सिंह, नरेंद्र सिंह, अजय सिंह, देवेंद्र सिंह, अरुण सिंह और शांतनू के विरुद्ध एक राय होकर गाली गलौज धारधार हथियार से हमला कर घायल कर जान से मारने की धमकी व एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच सीओ सदर डॉ. प्रियंका बाजपेई को सौंप दी गई है।
पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप
दूसरे पक्ष के बलबीर सिंह व भोला चौहान ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उन्होने बताया जमीनी विवाद में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे, लेकिन पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने खेत जुताई के रुपए मांगे तो आरोपित हमलावर होकर पीड़ित पक्ष के लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपितों पर कार्रवाई की गई है।