Kannauj News: अवैध असलहा के साथ युवक का वीडियो हुआ वायरल‚ तलाश में जुटी पुलिस

Kannauj News: युवक का इस तरह से अपने घर की छत पर तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमा भी अलर्ट हो गया है।;

Update:2023-10-02 11:21 IST

young man with illegal weapon (photo: social media )

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में इन दिनों एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें एक युवक अवैध देशी तमंचा के साथ देखा जा रहा है। जो अपने घर की छत पर तमंचा लहराते नजर आ रहा है। युवक का इस तरह से अपने घर की छत पर तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमा भी अलर्ट हो गया है। पुलिस अब इस युवक की तलाश करने में जुट गयी है। हालांकि किसी भी वायरल पोस्ट की पुष्टि न्यूजट्रैक नहीं करता है।

आपको बताते चलें कि वायरल वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र अतंर्गत ग्राम मित्रसेनपुर का बताया जा रहा है। जिसमें अवैध तमंचा के साथ जो युवक है उसका नाम राहुल है‚ जो दबंग किस्म का व्यक्ति है। जिसका अवैध देशी तमंचे का साथ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक देशी तमंचे के साथ रील बनाता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में युवक ने भद्दी–भद्दी गालियों के साथ एक रील बनाई है। इसके साथ उसकी कुछ फोटो भी असलहा के साथ वायरल हो रही है, उसमें भी युवक हिंदी फिल्मों के विलेन की तरह तमंचे के साथ अलग–अलग स्टाइल में सेल्फी ले रहा है।

असलहों के साथ सेल्फी लेने के शौक में फंसा पुलिस के घेरे में

इस युवक ने कई तमंचा और कारतूस के फोटो भी युवक ने सोशल मीडिया पर डाले है। जिस तरह से युवक ने फोटो और वीडियो वायरल किये है उससे यह साबित होता है कि युवक काे असलहों के साथ सेल्फी लेने का शौक है। इस कारण जो अब पुलिस के घेरे में फंस चुका है। असलहों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाला युवक सदर कोतवाली क्षेत्र के मित्रसेनपुर गांव का राहुल बताया जा रहा है। वायरल वीडियो और फोटो वायरल होने पर पुलिस ने भी इस पूरे मामले का संज्ञान लेकर युवक की तलाश में जुट गयी है। मानीमऊ चौकी प्रभारी का कहना है युवक की शिनाख्त की जा रही है। जल्द असलहों के साथ युवक गिरफ्त में होगा।

Tags:    

Similar News