Kannauj News: टप्पेबाजी की शिकार हुई महिलाएं, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
Kannauj News: जिले के छिबरामऊ क्षेत्र में टप्पेबाजी की शिकार हुई महिलाएं घंटों सड़क पर रोतीं रहीं। वहीं शहर में लूटपाट चोरी और टप्पे बाजी की घटनाओं पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है।;
Kannauj News (Pic:Newstrack)
Kannauj News: कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र में टप्पेबाजी की शिकार हुई महिलाएं घंटों सड़क पर रोतीं रहीं। वहीं शहर में लूटपाट चोरी और टप्पे बाजी की घटनाओं पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। एक बार फिर पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। मामला नगर के मुख्य मार्ग पर टप्पेबाजों ने दो बहनों को कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इसके बाद उनके जेवरात उतरवाकर दोनों टप्पेबाज रफूचक्कर हो गए। कुछ दूर जाकर होश आने पर रोती- बिलखती बहनें थाने पहुंचीं और मामले की तहरीर दी। सूचना मिलते ही पुलिस टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई।
बातों में उलझाकर सुंघा दिया नशीला पदार्थ
सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के हसनपुर सानी गांव निवासी कमलेश कुमारी पत्नी सतीश बहन लड़ैता निवासी सरिता पत्नी सर्वेश के साथ छिबरामऊ में अल्ट्रासाउंड कराने के बाद पुराने सौरिख बस अड्डा के अंदर डॉक्टर से दवा लेने गई थीं। वहां से वापस आते समय उन्हें दो युवक मिले। उन लोगों ने दोनों बहनों को अपनी बातों में उलझाकर नशीला पदार्थ सुंघा दिया। महिलाओं का आरोप है कि उन दोनों युवकों ने उनके दो जोड़ी झाले, मंगलसूत्र और चांदी की अंगूठी उतरवा ली।
टप्पेबाजों की तलाश में जुटी पुलिस
जब तक वह कुछ समझ पाती, वह दोनों गायब हो गए। पेट्रोलपंप के पास पहुंचने पर उन्हें कुछ होश आया और अपने गहने गायब देखकर वह दोनों महिलाएं रोने-चीखने लगीं, जिससे मौके पर भीड़ जुट गई। इस बीच सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। महिलाओं ने कोतवाली जाकर मामले की शिकायत की है। पुलिस टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई है।