Kannauj News: छात्रा की गोली मारकर हत्या करने के बाद युवक ने खुद को मारी गोली
Kannauj News: पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि छिबरामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लच्छीराम नगला में एक लड़के द्वारा लड़की की गोली मारकर हत्या करने और खुद को भी गोली मारने की सूचना मिली थी।
Kannauj News: जिले में एक सनसनीखेज वारदात में छात्रा की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसके साथ पढ़ने वाले हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए भेजा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है, जिसमें मौके से छात्रा की साइकिल और युवक की बाइक भी बरामद की गई है।
आपको बता दें कि छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा को उसके साथ पढ़ने वाले युवक ने सुनसान जगह पर बुलाया और खेत में ले गया जहां उसने छात्रा को गोली मार दी। जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा की हत्या करने के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर घायल युवक को उपचार के लिए भेज दिया।
पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि छिबरामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लच्छीराम नगला में एक लड़के द्वारा लड़की की गोली मारकर हत्या करने और खुद को भी गोली मारने की सूचना मिली थी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट को भी बुलाया गया। विधिक कार्रवाई की जा रही है। लड़के का नाम आकाश है। वह बीएससी प्रथम वर्ष में पढ़ता है। उसने उसी कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की को गांव में बुलाया था, खेतों में, जहां उसने लड़की को गोली मार दी।
लड़की की मौत हो गई। उसने खुद को भी गोली मार ली, जिसकी हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए भेजा गया है। मौके से एक तमंचा, दो खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। यहां से लड़के की बाइक और लड़की की साइकिल भी मिली है। इसमें आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।