Kanpur Dehat: नाबालिग लड़कियों से दबंगों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर की मारपीट

Kanpur Dehat: कानपुर देहात में दबंगों ने शौच करने गई नाबालिग दो लड़कियों के साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ की और फिर उसका विरोध करने पर बच्चियों को बेरहमी से पीट दिया।;

Report :  Manoj Singh
Update:2022-08-03 23:07 IST

Crime। (Social Media)

 Kanpur Dehat: प्रदेश सरकार (State Government) लगातार महिला सशक्तिकरण और महिला उत्थान के लिए तमाम योजनाएं चला रही है। साथ ही साथ महिलाओं को सशक्त करने के लिए तमाम प्रयास भी कर रही है। बावजूद इसके कानपुर देहात में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद है कि दबंगों ने पहले नाबालिक दो लड़कियों के साथ गलत नियत से छेड़छाड़ की और फिर उसका विरोध करने पर बच्चियों को बेरहमी से पीट दिया। बदहवास हालत में परिजनों ने बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया।

ये है पूरा मामला

ये मामला कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के मंगलपुर थाना क्षेत्र (Mangalpur Police Station Area) के बहबलपुर गांव का हैं, तस्वीरों को देखकर दबंगों की बर्बरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। तस्वीरें देर रात की है जब गांव के ही दबंग मोहित यादव अपने कुछ साथियों के साथ शौच क्रिया के लिए जा रही इन दो नाबालिग बहनों को छेड़ने लगे। इस का विरोध करना इन दो बहनों को इतना भारी पड़ गया कि दबंगों ने पहले तो बड़ी ही बेरहमी के साथ इन दोनों बहनों को देर तक खूब पीटा और उसके बाद जब इनके घर वालों को इस बात की सूचना लगी तो अपनी बच्चियों को बचाने के लिए दौड़े इस परिवार के ऊपर भी यह दबंग किसी आफत की तरह टूट पड़े और दबंगई की ऐसी बर्बर कहानी लिख डाली, जिसने महिला सशक्तिकरण की कलई खोल दी।

कानपुर देहात पुलिस पर हुए सवाल खड़े

साथ कानपुर देहात पुलिस (Kanpur Dehat Police) पर भी तमाम सवाल खड़े कर दिए इन दबंगों ने देर रात अंधेरे में जमकर तांडव किया और मारपीट कर मौके से फरार हो गए। इतना ही नहीं आरोप ये भी है कि दबंगों ने मारपीट के दौरान असलम से दो से चार राउंड फायर भी किए जिसके बाद परिजनों ने बधावा और गंभीर रूप से घायल बच्चियों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर आप देख सकते हैं कि तस्वीरें भले ही देर रात की हूं अंधेरा हो। लेकिन इतना जरूर दिखाई दे रहा है कि किस तरह से यह परिवार इन बेहोश लड़कियों को अस्पताल ले जाने की कवायद कर रहा है और बाइक पर बैठाकर बेसुध पड़ी। इन लड़कियों को अस्पताल की ओर जा रहा है तस्वीरें अस्पताल की भी बेहद डरावनी है जहां एक ओर ये घायल परिवार सहवास पुर स्वास्थ्य केंद्र (Sehwas Pur Health Center) में उपचार के लिए गया, वहां पर भी हालत बदहाल दिखी अस्पताल में न तो बिजली थी और अंधेरे में डॉक्टर घायल बच्ची को स्ट्रेचर पर टॉर्च की रोशनी में देखकर उपचार करते दिख रहे है।

देर रात उनकी बहने शौच के लिए घर के बाहर गई थीं: भाई

इस पूरे मामले पर नाबालिकों लड़कियों के भाई से बात की तो उन्होंने बताया कि देर रात उनकी बहने शौच क्रिया के लिए घर के बाहर निकली हुई थी, तभी गांव के ही रहने वाले मोहित दुबे ने अपने कुछ साथियों के साथ उनकी बहनों से छेड़छाड़ की जिसका विरोध उनकी बहनों ने किया। तो इन लोगों ने मिलकर उनकी बहनों को बेरहमी के साथ पीट दिया, जिसमें दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही बेसुध हो गई।

जांच करके विधिक कार्रवाई की जाएगी: क्षेत्राधिकारी

इस मामले पर कानपुर देहात पुलिस के क्षेत्राधिकारी विजेंद्र द्विवेदी (Circle Officer Vijendra Dwivedi) से जब हमने इस बाबत बात की तो उन्होंने बताया कि मामला लड़ाई झगड़े का है जो कि उनके संज्ञान में आ चुका है कल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था। उनका मेडिकल कल हुआ है। उन्होंने कोई तहरीर नहीं दी थी लेकिन आज मैं तथ्यों के साथ उनकी तहरीर आई है और जांच करके विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News