Kanpur News: प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने कानपुर देहात में की अहम बैठक, अधिकारियों को दिये निर्देश

Kanpur News: मंत्री ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम सचिवालय में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में पंपलेट लगवाने तथा विभागों से संबंधित वेबसाइट आदि का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए।;

Report :  Manoj Singh
Update:2024-11-06 17:18 IST

Kanpur News

Kanpur News: मंत्री, मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री, डा संजय कुमार निषाद की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति और समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में की गयी।

बैठक में मंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग को स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने, अधिक से अधिक विद्यालयों को निपुण बनाने, सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रतिदिन चार स्कूलों के भ्रमण तथा स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्ययोजना तैयार कर प्रतिदिन खंड शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में भेजा जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को सभी स्कूलों में विशेष साफ सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। माध्यमिक शिक्षा विभाग को राजकीय विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने, खेलकूद मैदान बनाने तथा स्कूलों को मुख्यमंत्री के मंशानुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक, प्रबंधकों की समय-समय पर मीटिंग बुलाकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए जाएं। मंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक स्कूलों को मॉडल स्कूल में परिवर्तित किया जाए। शिक्षा देना पुण्य का कार्य है, ऐसे में संबंधित अधिकारी कार्य में विशेष रुचि लेकर शासन के मंशानुरूप कार्यवाही करें।

मंत्री ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम सचिवालय में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में पंपलेट लगवाने तथा विभागों से संबंधित वेबसाइट आदि का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सचिवालयों पर ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव व अन्य संबंधित के मोबाइल नम्बर, नाम आदि का भी प्रदर्शन किया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि निर्धारित समय के अन्दर ट्रांसफार्मर बदले जाएं, विद्युत बिल संबंधित शिकायतों का संवेदनशील होकर निस्तारण कराया जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत रिपेयरिंग संबंधित कार्य में शटडाउन हेतु रजिस्टर बनाया जाए, जिम्मेदार अधिकारी लगाया जाये, बिना लिखा पढ़ी को पूरा किये शटडाउन आदि न दिया जाए, साथ ही सभी विद्युत कर्मियों को सुरक्षा उपकरण आदि उपलब्ध कराया जाए।

मंत्री ने कृषि विभाग को किसान सम्मान निधि के सत्यापन के कार्य को पूर्ण शीघ्र कराने व विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न समितियों को संचालित किया जाए, जो भी औपचारिकताएं की जानी है, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार के मंशानुरूप किसानों को समय पर बीज, उर्वरक व अन्य संबंधित सुविधाऐं उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए। प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया की सभी डिप्टी सीएमओ की ड्यूटी लगाई जाए, वे नियमित रूप से सीएचसी व पीएचसी का निरीक्षण करें तथा सीएचसी, पीएचसी में एक निर्धारित समय तक ओपीडी का कार्य भी देखें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वयं इस कार्य की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रां पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें, साफ-सफाई व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता, निरंतर बनी रहें।

संजय निषाद ने डीसी मनरेगा को सभी पोखरों को विकसित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मत्स्य विभाग से समन्वय कर पोखरों के मरम्मत का कार्य कराया जाए, जिससे पोखरों में मत्स्य उत्पादन व अन्य संबंधित गतिविधियों का संचालन कराकर आमजन की आय को बढ़ाया जा सकें। मंत्री ने जल जीवन मिशन के तहत टूटी हुई सड़कों का शीघ्र मरम्मत कराने, पाइप लीकेज संबंधित शिकायतो का त्वरित संज्ञान लेकर ठीक कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने यूपी नेडा को सोलर स्ट्रीट लाइटों के मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सोलर स्ट्रीट लाइटें सतत् रूप से संचालित रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को सभी सड़कों के मरम्मतीकरण, गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गए हैं, उनका जनप्रतिनिधिगणों से समन्वय कर, समय लेकर उद्घाटन कराया जाएं।

प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि सभी फैक्ट्रियों में मानकों की जांच कराई जाए, उनकें मानकों को पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री संचालक को अनावश्यक रूप से परेशान भी ना किया जाए, साथ ही अवैध फैक्ट्रियों पर कार्यवाही भी की जाए। मत्स्य मंत्री ने मत्स्य विभाग को समितियों के गठन, मछुआ कल्याण कोष के संचालन, केसीसी आदि के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात मंत्री द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने व चौकी पर संबंधित उच्च अधिकारियों के नाम, नंबर प्रदर्शित किए जाएं, साथ ही समय-समय पर क्षेत्राधिकारी के माध्यम से थानों व चौकी का निरीक्षण कराया जाये, क्षेत्राधिकारी द्वारा भी प्रत्येक थानों पर निर्धारित समयावधि में जनशिकायतों को सुना जाये।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप कानून व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए, अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्यवाही की जाए। मंत्री जी द्वारा सीएम डैशबोर्ड के समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन विभागों से संबंधित योजनाएं सी, डी व ई श्रेणी में है वह विशेष प्रयास कर उन्हें ए श्रेणी में लाएं, योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर जिलाधिकारी ने कहा कि मंत्री जी द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्यो को पूर्ण करानें के निर्देश दिये। बैठक में जनप्रतिनिधिगण, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता, सीएमओ डा. एके सिंह, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, डीएफओ एके द्विवेदी, उप निदेशक कृषि रामबचन राम, डीएसटीओ प्रतिभा सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News