Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग में पकड़े गए दो शातिर बदमाश, कार से करते थे चोरी
Kanpur Dehat News: पुलिस की जवाबी कार्यवाही में कार में शातिर अपराधी नंदकिशोर राजपूत उर्फ नंदू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी नंदपुर थाना दिव्यापुर जनपद औरैया के पैर में गोली लग गई।
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात पुलिस और शातिर अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़। मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में लगी गोली, दूसरे साथी को मौके को पुलिस ने किया गिरफ्तार। तीसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से हुआ फरार। कार सवार बदमाशों ने रोके जाने पर पुलिस पर की थी फायरिंग। जवाबी फायरिंग में पकड़े गए बदमाश।
कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देश पर जागते रहो अभियान के अंतर्गत आज देर रात अकबरपुर पुलिस को उसे समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे कार सवार तीन लोगों के साथ पुलिस की मुतभेड़ हो गई।
अकबरपुर पुलिस अकबरपुर थाना क्षेत्र के टकटोली और नवीपुर के बीच में चेकिंग कर रही थी, तभी रात के अंधेरे में पुलिस को एक अज्ञात कर UP79AC8933 दिखाई पड़ी, पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार पुलिस को देखकर अचानक ही भागने लगे, जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो कार में सवार तीन लोगों में से किसी एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
अपराधी के पैर में लगी गोली
पुलिस की जवाबी कार्यवाही में कार में शातिर अपराधी नंदकिशोर राजपूत उर्फ नंदू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी नंदपुर थाना दिव्यापुर जनपद औरैया के पैर में गोली लग गई। नंदकिशोर उर्फ नंदू के ऊपर जनपद मैनपुरी जनपद कानपुर देहात सहित जनपद औरैया में लगभग 20 अपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं इसका दूसरा साथी बृजेश कुमार गौतम पुत्र मिजाजी लाल गौतम निवासी निमुझारा थाना दिबियापुर जनपद औरैया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बृजेश के ऊपर लगभग एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं।
बदमाशों का एक तीसरा साथी जो अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया जिसका नाम सज्जन पुत्र गया प्रसाद निवासी नंदपुर उमरी थाना दिव्यापुर जनपद औरैया फरार है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग सुनसान खाली पड़े मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे और चोरी की घटना से प्राप्त हुआ पूरा सामान उनका फरार हुआ साथी सज्जन रखता था।
पुलिस पर फायरिंग
पकड़े गए बदमाशों ने बताया, आज भी वह लोग चोरी की इरादे से कार में बैठकर निकले थे, तभी अचानक पुलिस को सामने देख हड़बड़ा गए और मौके से भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने जब उन्हें जब रोकने का प्रयास किया तो उनके द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दी गई। जवाबी कार्रवाई में नंदकिशोर के पैर में गोली लग गई, दोनों ही गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कार सहित 51,605 रुपए और एक अवैध 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस व दो खाली कारतूस मिले। तीनों ही शातिर अपराधी थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते थे।