विकास दुबे एंकाउंटर: खजांची रहे जय बाजपेई की हालत खराब, जानिए मामला

उत्तर प्रदेश के कानपुर में गैंगस्टर विकास दुबे के खास साथी और उसके फाइनेंसर जय बाजपेई पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। शुक्रवार को जय बाजपेयी के तीन भाईयों ने पुलिस को चकमा देकर एडीजे-पंचम की कोर्ट में नाटकीय ढंग से सरेंडर कर दिया।

Update: 2020-09-04 13:26 GMT
उत्तर प्रदेश के कानपुर में गैंगस्टर विकास दुबे के खास साथी और उसके फाइनेंसर जय बाजपेई पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में गैंगस्टर विकास दुबे के खास साथी और उसके फाइनेंसर जय बाजपेई पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। शुक्रवार को जय बाजपेयी के तीन भाईयों ने पुलिस को चकमा देकर एडीजे-पंचम की कोर्ट में नाटकीय ढंग से सरेंडर कर दिया। पुलिस ने तीनों भाइयों के मकान की कुर्की के लिए नोटिस जारी किया था। साथ ही इससे पहले तीनों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। कोर्ट में अंतरिम जमानत अर्जी दाखिल की गई, लेकिन कोर्ट ने नहीं माना। आखिरकार तीनों को अस्थाई जेल चौबेपुर भेज दिया गया।

 

यह पढ़ें....बनारस में टूटी उम्मीदें: बुनकरों की हालत बहुत ही खराब, यहां फेल हुई सरकार

बाजपेई के इनामी गैंगस्टर तीन भाइयों की तलाश

2 व 3 जुलाई की देर रात हुए बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई के इनामी गैंगस्टर तीन भाइयों की तलाश पुलिस लगातार कर रही थी और वांछित चल रहे तीनों भाइयों के मकान पर कुर्की की नोटिस भी लगा दी थी जिससे घबराकर गैंगस्टर व 25-25 हजार रुपये के इनामी तीनों फरार आरोपियों ने एडीजे 5 की कोर्ट में शुक्रवार को सरेंडर कर दिया है।

 

पूरा मामला

 

बता दें 2 माह पूर्व 2 अगस्त की रात हुए बिकरु कांड की घटना ने राज्य व देश को हिला कर रख दिया था। इस घटना में बिल्हौर सीओ के नेतृत्व में गई तीन थानों की पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए मुख्य अपराधी विकास दुबे ने गैंग के साथ मिलकर आठ पुलिस कर्मियों को शहीद कर दिया था। जबकि कई पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। इस दुस्साहसिक घटना में अपराधी विकास दुबे समेत कई आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। अन्य सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था।

 

यह पढ़ें....जमीन से निकला मंदिर! काशी नागरी में हुआ ऐसा चमत्कार, संत समाज ने की ये मांग

एडीजे 5 कोर्ट में सरेंडर

इस कार्रवाई में सबसे बड़े और आर्थिक रूप से गिरोह को मजबूत करने वाले खजांची जय बाजपेई का नाम सामने आया था। इसके बाद जय बाजपेई के तीन भाइयों का भी नाम आया, बाद में पुलिस ने नजीराबाद थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। लेकिन, गिरफ्तारी से पहले तीनों भाई फरार हो गए। पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया। तीन दिन पहले ही कुर्की की कार्रवाई के लिए पुलिस ने मुनादी कराई थी। इससे घबराकर खजांची जय के तीनों ही आरोपियों व इनामी गैंगस्टर भाई अजयकांत बाजपेई, रजयकांत बाजपेई व शोभित बाजपेई ने बड़े ही नाटक की ढंग से आज एडीजे 5 कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

Tags:    

Similar News