महिला की ईंट से कुचलकर बेरहमी से हत्या, देख कांप जाएगी आपकी रूह
बिधनू थाना क्षेत्र स्थित ओरछी गांव के पास झाड़ियो में 30 वर्षीय महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया । खेतों पर जा रहे ग्रामीणों की नजर जब महिला के शव पर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस महिला की शिनाख्त के प्रयास करती रही । जब शिनाख्त नहीं हो पाई तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
कानपुर : सोमवार को सुनसान सड़क पर खून से लथपथ नग्न हालत में महिला का शव मिला । महिला की ईंट से कुचलकर बेरहमी से हत्या की गई है । हत्यारे ने महिला के हाथ पैर साड़ी से बांधकर वारदात को अंजाम दिया है । शव मिलने की सूचना पर पहुंची फारेंसिक टीम और पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया । शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
ये भी देखें : पंजाब : इन जगहों की लस्सी है फ़ेमस, पीते ही लगेगी लत
ओरछी गांव के पास महिला का शव मिला है
बिधनू थाना क्षेत्र स्थित ओरछी गांव के पास झाड़ियो में 30 वर्षीय महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया । खेतों पर जा रहे ग्रामीणों की नजर जब महिला के शव पर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस महिला की शिनाख्त के प्रयास करती रही । जब शिनाख्त नहीं हो पाई तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
दरसल ओरछी गांव के पास जिस स्थान पर महिला का शव मिला है । वहां पर शाम होते ही सन्नाटा पसर जाता है । जिसका फायदा उठाते हुए हत्यारे ने वारदात को अंजाम दिया है ।
फारेंसिक टीम के मुताबिक महिला की हत्या कहीं और की गई है
फारेंसिक टीम के मुताबिक महिला की हत्या कहीं और की गई है । शव लगभग 7 घंटे पुराना लग रहा है । शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से यहां पर फेंका गया है । हत्या करने के बाद हाथ पैर बांधकर लाया गया है । वहीं घटना स्थल पर भी ताजा खून मिला है । महिला ने के शरीर पर चोटों के निशान है । जिससे ये प्रतीत हो रहा है कि उसके और हत्यारे के बीच संघर्ष हुआ है ।
ये भी देखें : कश्मीरी गायक का आरोप- आर्टिकल 370 हटने के बाद मकान मालिक ने घर से निकाला
बिधनू थानाध्यक्ष के मुताबिक एक महिला का शव मिला है । शुरूआती जांच में उसकी ईट से कुचल कर हत्या की गई है । महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है । फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टमे के लिए भेजा गया है ।