Kanpur News: FST टीम की कार्रवाई, ब्लैक थार से बरामद किए 8.9 लाख रूपए
Kanpur News: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में एफएसटी टीम व थाना छावनी की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बरामद किए गए रूपए।;
ब्लैक थार से बरामद किए 8.9 लाख रूपए। (Pic: Newstrack)
Kanpur News: थाना छावनी पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर को आज वाहन चेकिंग के दौरान एफएसटी टीम व थाना छावनी की संयुक्त टीम को एक गाडी से 8,94,000/- रुपये बरामद किए हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले हर चौराहे पर चेकिंग
पुलिस आयुक्त कानपुर नगर,अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कानपुर नगर,पुलिस उपायुक्त पूर्वी,अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी व सहायक पुलिस आयुक्त छावनी के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान व लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में एफएसटी टीम व थाना छावनी की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चैकिंग आज मय फोर्स द्वारा गंगा घाट बैरियर पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक वाहन ब्लैक थार को रोका गया। गाड़ी सवार लोगों से उतरने को बोल गाड़ी चेक कराने को कहा गया। गाड़ी स्वामी ने पहले टाल मटोल किया। पुलिस की फटकार के बाद वाहन स्वामी सैयद सैफ अली पुत्र स्व सैयद माजिद अली निवासी हजीरा थाना कोतवाली जनपद उन्नाव के वाहन थार में रखी पॉलीथीन से 8,94,000/- रुपये नकद कैश बरामद हुआ।
नहीं दे पाए कोई कागज़
वाहन से बरामद रूपया होने पर पुलिस और एफएसटी ने जब सैयद अली उपरोक्त से इस संबंध में कागज मांगे गए तो वह स्पष्ट उत्तर व कागजात पेश नहीं कर पाये। व्यापार का पैसा बता आना कानी करते रहे। वहीं एफएसटी अधिकारीयों और पुलिस ने बताया कि बरामद रुपयों को नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जिला कोषागार कानपुर नगर में दाखिल कराया जा रहा है।
बरामदगी करने वाली टीम
टीम में मजिस्ट्रेट श्री सत्यप्रकाश तिवारी (एफएसटी टीम), थानाध्यक्ष कमलेश राय थाना छावनी, रविन्द्र कुमार, अभिषेक दूबे,मनोज कुमार ,सचिन यादव थाना छावनी, नरेन्द्र कुमार, आशीष कुमार, सौरभ सिंह, नीलम (एफएसटी टीम) टीम में शामिल रहे।