Kanpur News: गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में मंत्री नंद गोपाल नंदी ने ध्वज फहराकर दी सलामी, गाए गए देश भक्ति गीत
Kanpur News: कानपुर कमिश्नरेट द्वारा 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री उत्तर प्रदेश शासन नंद गोपाल नंदी ने ध्वज फहराकर सलामी दी। परेड में पुलिस की विभिन्न शाखाओं के जत्थों ने शानदार प्रदर्शन किया।;
Kanpur News: कानपुर कमिश्नरेट द्वारा 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री उत्तर प्रदेश शासन नंद गोपाल नंदी ने ध्वज फहराकर सलामी दी। परेड में पुलिस की विभिन्न शाखाओं के जत्थों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों व एनसीसी कैडेट के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के बाद पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन के लिए उपहार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।वहीं देश की अखंडता और एकता की सभी को शपथ दिलाई गई। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
शहर के थानों में भी हुआ ध्वजारोहण
पुलिस लाइन के साथ शहर के थानों में भी ध्वजारोहण रोहन किया गया। और इसके बाद मिष्ठान वितरण किया गया। वहीं किसी किसी थाने में भक्ति गीत भी गाए गए। और देश भक्ति नारों से पुरा शहर गूंज उठा। इसके साथ शहर के सरकारी संस्थानों में भी ध्वजारोहण किया गया। और स्कूली बच्चों को झंडे वितरण किए गए। वहीं पुलिस कर्मियों ने असहाय लोगों को मिष्ठान बांटे।
शहर के स्कूलों में भी हुआ ध्वजारोहण
शहर के सरकारी से लेकर प्राइवेट स्कूलों में ध्वजारोहण किया गया। वहीं छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत के साथ देश भक्ति गाने पर नृत्य भी किया। छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को शुभकामनाएं दी। शहर तिरंगा से पटा हुआ दिखा। हर गली हर चौराहा रंगोली से सजा हुआ था। वहीं समाजसेवियों ने भी पार्क आदि में ध्वजारोहण किया।
वहीं पुलिस लाइन कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य सुरेन्द्र मैथानी, मंडलायुक्त अमित गुप्ता , पुलिस आयुक्त कानपुर नगर अखिल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर परिक्षेत्र श्री आलोक सिंह,कानपुर जिलाधिकारी श्री विशाख जी, संयुक्त पुलिस आयुक्त क्राइम एवं मुख्यालय, श्री नीलाब्जा चौधरी, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री आनंद प्रकाश तिवारी, उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र श्री जोगेन्दर कुमार,उपस्थित रहे।