Kanpur News: मायावती के करीबी बसपा नेता पिंटू सेंगर का हत्यारा था राशिद कालिया, यूपी STF की एक और सफलता!

Kanpur News: बदमाश राशिद कालिया कानपुर के बसपा नेता और हिस्ट्रीशीटर पिंटू सेंगर की हत्या का आरोपी था।;

Report :  Anup Pandey
Update:2023-11-18 14:27 IST
बसपा नेता पिंटू सेंगर की फाइल फोटो (Newstrack)

Kanpur News: बसपा नेता पिंटू के हत्यारोपी राशिद कालिया उर्फ गौड़ा गो यूपी एसटीएफ व झांसी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया हा। राशिद कालिया पर एक लाख पच्चीस हजार का इनाम था। फायरिंग में उसके सीने में दो गोली लगी। वहीं, बदमाश की फायरिंग में एसटीएफ के इंस्पेक्टर को भी गोली लगी। घायल बदमाश को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कानपुर के बसपा नेता और हिस्ट्रीशीटर पिंटू सेंगर की हत्या का आरोपी था। एसटीएफ के मुताबिक वह सुपारी लेकर हत्या करने आया था।

20 जून 2020 को कानपुर में हुई थी हत्या

शातिर अपराधी व इनामी बदमाश राशिद कालिया उर्फ गौड़ा उर्फ वीरू (45 वर्ष) पुत्र सलीम निवासी चिश्तीनगर, थाना चकेरी, कानपुर में कई मुकदमों में वांछित चल रहा था। उसको एसटीएफ ने रडार पर ले रखा था।यूपी एसटीएफ शातिर अपराधी को लंबे समय से ढूंढ रही थी। वहीं बदमाश पुलिस और एसटीएफ की आंख में बराबर धूल झोकता रहा। वह कई बार चकमा देकर भागने में भी सफल रहा था।

पुलिस और एसटीएफ को मिली झांसी लोकेशन

एक लाख के इनामी बदमाश की लोकेशन पुलिस और एसटीएफ को झांसी जिले में मिल रही थी। उसको लेकर यूपी एसटीएफ झांसी में डेरा जमाया था। वहीं, झांसी पुलिस भी अपने मुखबिरों को लगाए हुए थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक सवार बदमाश मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सितौरा की तरफ जा रहा है। पुलिस ने उसका पीछा शुरू कर दिया। पुलिस को देख बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। तो वहीं पुलिस ने भी आत्मसुरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की। इस दौरान बदमाश के सीने पर दो गोली लग गई। पुलिस और एसटीएफ ने घायल बदमाश को झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, बदमाशों की फायरिंग में एसटीएफ के डिप्टी एसपी और इंस्पेक्टर को भी गोली लग गई। लेकीन, सुरक्षा बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण बच गए। झांसी में भी किसी की हत्या की सुपारी लेकर आया था।


बरामद पिस्टल, दो मैगजीन, एक कारतूस 315 बोर तमंचा

बदमाश राशिद कालिया के पास से फैक्ट्री मेड पिस्टल, दो मैगजीन, एक कारतूस 315 बोर का तमंचा व बाइक मिली है। राशिद कालिया पर कानपुर और झांसी में कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। सभी मुकदमे में वह वांछित चल रहा था। मारे गए बदमाश पर कानपुर में 1 लाख और झांसी में 25 हजार का इनाम भी घोषित है।

Tags:    

Similar News