Kanpur News: झोपड़ी में आग लगने से मासूम की मौत, पहुंची एसडीएम

Kanpur News: कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र में आग लगने से झोपड़ी जल कर खाक हो गई। हादसे में एक मासूम की जलने से मौत हो गई है।

Report :  Anup Pandey
Update:2024-04-05 17:14 IST

आग लगने से जली झोपड़ी। (Pic: Newstrack)

Kanpur News: अरौल थाना क्षेत्र में झोपड़ी में आग लगने से एक मासूम की मौत हो गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं मासूम की मौत की ख़बर मिलते ही ग्रामीण एकत्र हो गए। एसडीएम भी मौके पर पहुंच गई हैं।

मौके पर पहुंची एसडीएम

मामला ग्राम मोही पुरवा, रौगांव थाना अरौल कानपुर नगर का है। बहादुर पुत्र गंगाराम दिवाकर उम्र करीब 45 वर्ष जो छप्पर की झोपड़ी में पूरा परिवार रहता था। जिसमें उनकी पत्नी रेनू ,40 वर्ष, बेटी काजल 7 वर्ष, बलवान (लड़का) उम्र 5 वर्ष, हनुमान (लड़का) उम्र 3 वर्ष रहते थे। बहादुर खेती-बाड़ी व मजदूरी का काम करता है। झोपड़ी में आग लगने से मासूम हनुमान की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। जहां सूचना मिलते ही एसडीएम और फोर्स मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि दोनों बेटे माचिस से खेल रहें थे। उसी से संभवता आग लगी है।

मजदूरी का काम करता है पिता

कानपुर शहर से कुछ दूरी का मामला जहां ग्राम मोही पुरवा, रौ गांव थाना अरौल क्षेत्र के बहादुर पुत्र गंगाराम दिवाकर जो छप्पर की झोपड़ी में पूरा परिवार रहता था। इनके साथ पत्नी रेनू ,बेटी काजल 7 वर्ष, बेटा बलवान 5 वर्ष, छोटा मासूम बेटा हनुमान 3 वर्ष रहते थे। बहादुर ने बताया कि खेती-बाड़ी व मजदूरी का काम करके परिवार का पालन पोषण करते है। आज बहादुर बड़ी बेटी के साथ बहनोई के यहां गए थे। घर में पत्नी और दोनों बेटे थे। बताया जा रहा है कि दोनों बेटे माचिस से खेल रहे थे। तभी माचिस की तीली जल जाने से झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग को देख बड़ा बेटा भाग आया। लेकिन छोटा बेटा फंस गया। इस आग ने मासूम बेटे हनुमान की जान ले ली। आग से पूरा सामान जल गया है। कुछ भी नहीं बचा है। मासूम का शव देख मां भाई बहन रो रहे थे। मां को रोते देख एडीएम रश्मि लांबा संभाल रही थीं। वहीं परिवार को हर संभव मदद देने को भी कहा।

हर मदद को तैयार एसडीएम

एसडीएम बिल्हौर की दरियादिली देखने को मिली। जहां मृतक बच्चे के परिजनों के रहने की तुरंत व्यवस्था कराई। तो वहीं मृतक के परिवार की हरसंभव मदद करेंगी। परिवार के लिए खाने पीने की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। बताया कि घर में खाना बनाते वक्त आग लगने से मौजूद 3 वर्षीय बच्चे की मौत हुई है। पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है। किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।

कानपुर में आग का खेल

आज कानपुर शहर से लेकर आस पास के क्षेत्रों में आग का तांडव देखने को मिला। फजलगंज में कबाड़,जाजमऊ के जंगलों में,रूमा रेलमार्ग में , सेन पश्चिम पारा स्थित एक गोदाम में ,बिठूर की एक झोपड़ी में आग का विकराल रुप दिखाई दिया। जहां सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

Tags:    

Similar News