Kanpur News: इटावा से जनसभाओं का श्री गणेश करेंगे सीएम योगी, मई में पीएम मोदी का रोड शो

Kanpur News: सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी सहित उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,मंत्री राकेश सचान ,मंत्री असीम अरुण समेत तकरीबन 1 दर्जन से अधिक मंत्री व प्रादेशिक नेता शामिल होंगे।

Report :  Anup Pandey
Update: 2024-04-22 15:49 GMT

Picture of PM Modi and CM Yogi (Pic:Newstrack)

Kanpur News: लोकसभा चुनाव चौथे चरण की जनसभाओं व सम्मेलनों के माध्यम से पीएम मोदी, सीएम योगी और बड़े कैबिनेट मंत्री जोश भरेंगे। जिसका श्री गणेश इटावा की जसवंत नगर विधानसभा से होगा। चौथे चरण के लोकसभा चुनाव में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली 5 लोकसभा में सम्मेलन आयोजित होंगे। जहाँ विधानसभा वार अलग-अलग विधानसभा में युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, सामाजिक सम्मेलन, अनुसूचित सम्मेलन आयोजित होंगे। जहाँ जातीय समीकरण को देखते हुए देश व प्रदेश के नेता कार्यकर्ताओ में जोश भर कर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए अपील करेंगे।

कैबिनेट मंत्री के साथ प्रदेश के नेता भी होंगे सम्मिलित

चौथे चरण के मतदान से पहले 24 अप्रैल से लगातार सम्मेलनों में कई कैबिनेट मंत्री के साथ-साथ प्रदेश के नेता भी सम्मिलित होंगे। क्षेत्र के पदाधिकारियों को पांचो लोकसभा के अन्तर्गत आने वाली विधानसभाओ की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जिससे एक लोकसभा की सभी विधानसभा में अलग-अलग वर्ग के लोगों द्वारा सम्मेलन किया जाएगा। प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन भी होगा। वहीं चौथे चरण से पहले डॉक्टर,वकील,चार्टेड अकाउंटेंट का भी सम्मेलन होगा, जिसकी सूची तैयार हो गयी है।

सम्मेलन में शामिल होंगे कई बड़े नेता

सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी सहित उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,मंत्री राकेश सचान ,मंत्री असीम अरुण समेत तकरीबन 1 दर्जन से अधिक मंत्री व प्रादेशिक नेता शामिल होंगे। भाजपा की बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा की चौथे चरण की पांच लोकसभा कानपुर नगर अकबरपुर इटावा फर्रुखाबाद कन्नौज संसदीय क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभाएं हो गई है।

25 अप्रैल को जनसभाओं का श्री गणेश

जिसके अंतर्गत 25 अप्रैल को इटावा की जसवंत नगर विधानसभा में बड़ी जनसभाओं का श्री गणेश करेंगे। कानपुर देहात में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनसभा को संबोधित करेंगे। मई माह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृहमंत्री अमित शाह व अन्य राष्ट्रीय नेताओं की जनसभाएं प्रस्तावित हो गई है। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की दसों लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित करीब एक दर्जन राष्ट्रीय नेताओं के कार्यक्रम भी मांगे गए हैं।

इस बैठक में चुनाव प्रबंधन के क्षेत्रीय संयोजक दिलीप गुप्ता, संत विलास शिवहरे, पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष वीना आर्या, पवन प्रताप, सुनील तिवारी, आनंद राजपाल, आलोक शुक्ल, दीप अवस्थी, नीरज गुप्ता, विनीत सोनकर, दिनेश मौर्या, पवन पांडे सहित क्षेत्रीय संचालन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News