Kanpur News: खस्ताहाल सड़क को लेकर सपा का विरोध प्रदर्शन, एसीपी को सोपा ज्ञापन
Kanpur Sapa News Today: सपा नेताओं ने कहा कि यह सड़क लंबे समय से खराब स्थिति में पड़ी हुई है, जिसके कारण न केवल यातायात में रुकावटें आती हैं, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है।;
Kanpur News in Hindi: कानपुर के कल्यानपुर क्षेत्र में बगिया क्रासिंग से लेकर केसा चौराहा तक की सड़क की अत्यधिक खराब स्थिति को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रविवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पूर्व विधायक सतीश निगम के नेतृत्व में हुआ, जबकि आयोजन की जिम्मेदारी पूर्व पार्षद प्रत्याशी संजय यादव ने निभाई। सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बगिया क्रासिंग पर धरना दिया और उसके बाद एसीपी कल्याणपुर, अभिषेक पांडे को ज्ञापन सौंपा।
सपा नेताओं ने ज्ञापन में प्रमुख पांच मांगें रखी, जो इस प्रकार हैं:
- सड़क का शीघ्र निर्माण - ताकि क्षेत्रवासियों को सुरक्षा मिल सके और यातायात सुचारू रूप से चल सके।
- पनकी रोड का वनवे खत्म किया जाए - जिससे व्यापारी और स्थानीय लोग परेशानियों से बच सकें।
- बगिया क्रासिंग से केसा चौराहा तक सड़क को जोड़ा जाए - ताकि आवागमन में आसानी हो।
- सड़क की गुणवत्ता को बनाए रखा जाए - ताकि यह लंबे समय तक उपयोग में लाया जा सके।
- बगिया क्रासिंग पर डबल फाटक की व्यवस्था की जाए - ताकि सुरक्षा बढ़ सके और रेल हादसों को रोका जा सके।
सपा नेताओं ने कहा कि यह सड़क लंबे समय से खराब स्थिति में पड़ी हुई है, जिसके कारण न केवल यातायात में रुकावटें आती हैं, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। कई लोगों को चोटें भी आई हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय विधायक और अन्य अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
सपा के नेताओं ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि वह इस जनहित के कार्य को प्राथमिकता दें और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र दिशा-निर्देश जारी करें ताकि सड़क निर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।