Kanpur news: बीए बीएससी के शुल्क में एसएससी यूपीएससी की करें तैयारी, छात्र छात्राओं का बनेगा भविष्य, जाने कैसे

Kanpur News: यह अनोखी पहल गोविंद नगर के डीबीएस कॉलेज ने की है। वहीं कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं में से 500 होनहारों ने अपना प्रवेश भी सुनिश्चित करा लिया है।

Update:2023-08-07 13:44 IST
Kanpur News (photo: social media )

Kanpur News: एसएससी व यूपीएससी की तैयारी करने वाले मध्यम वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। जहां इस वर्ग के लोग लाखों रूपए अपने प्राइवेट कोचिंग में खर्च कर देते हैं। यहां सिर्फ बीए या बीएससी का शुल्क जमा करना है और तैयारी एसएससी व यूपीएससी की करने को मिलेगी।

बीए बीएससी की डिग्री, एसएससी यूपीएससी की निशुल्क तैयारी

बीए व बीएससी की परीक्षा देकर अपनी डिग्री पूरी कर सकेंगे और एसएससी व यूपीएससी की तैयारी निशुल्क होगी। यह अनोखी पहल गोविंद नगर के डीबीएस कॉलेज ने की है। वहीं कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं में से 500 होनहारों ने अपना प्रवेश भी सुनिश्चित करा लिया है।

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) से संबद्ध गोविंद नगर स्थित डीबीएस कॉलेज में बीए, बीएससी समेत विभिन्न स्नातक व परास्नातक के कोर्स संचालित हो रहे हैं।ऐसे कई छात्र छात्राएं होते हैं, जो बीए या बीएससी के बजाए एसएससी, यूपीएससी या अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का हौसला रखते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने से पूरा नहीं कर पाते हैं। कोई किसान परिवार से तो कोई मजदूर परिवार तो कोई प्राइवेट नौकरी कर अपने बच्चें को पढ़ा रहा है। इस स्थिति को देख ये फैसला लिया गया है।

छात्र छात्राओं ने कराया पंजीकरण

डीबीएस कॉलेज प्रशासन ने यह अनोखी पहल की है। कॉलेज प्रशासन के मुताबिक यूपीएससी में करीब 250, नेट-अंग्रेजी में 15, एसएससी में 100, डिफेंस में 50 समेत अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। ये ऐसे होनहार छात्र छात्राओं के लिए जो अपने कम बजट में पढ़ाई के साथ ये तैयारी कर सकेंगे। रमेश निगम ने स्नातक में प्रवेश लिया है। सराहनीय प्रयास है। इससे स्नातक की पढ़ाई भी पूरी हो जाएगी और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी हो जाएगी। समय भी बर्बाद नहीं होगा।

अपना सपना पूरा करूंगी

डीबीएस कॉलेज से छात्रा परास्नातक कर रही हैं। शुरुआत से यूपीएससी की तैयारी करने का सपना था।आर्थिक स्थिति परिवार की अच्छी नहीं है। स्थिति सही न होने से कभी प्रयास तक नहीं कर पाई।इस सुविधा से अपना सपना पूरा करने की कोशिश करूंगी।

प्रो. अनिल कुमार मिश्रा, प्राचार्य डीबीएस कॉलेज ने कहा छात्रहित व उनके उज्जवल भविष्य को देखते हुए निशुल्क प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने की सुविधा शुरू की गई है।

Tags:    

Similar News