Dr. Dinesh Sharma ने भरी चुनावी हुंकार, कहा दो बातें ना जाना भूल राम मंदिर और कमल का फूल
Dr. Dinesh Sharma in Kanpur: शिक्षण संस्थानों के 278 प्रतिनिधियों ने भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ कानपुर द्वारा आयोजित संकल्प पत्र सुझाव आमंत्रण कार्यक्रम में पहुंचे दिनेश शर्मा।;
Dinesh Sharma Kanpur Visit: शिक्षण संस्थानों के 278 प्रतिनिधियों ने भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ कानपुर द्वारा आयोजित संकल्प पत्र सुझाव आमंत्रण कार्यक्रम में डॉ० दिनेश शर्मा पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं राज्यसभा सासंद तथा श्री प्रकाश पाल क्षेत्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र, डॉ० दिवाकर मिश्रा प्रदेश संयोजक, दीपू पाण्डेय जिलाध्यक्ष भाजपा कानपुर उत्तर के समक्ष सुझाव दिए।
दिनेश शर्मा बोले अबकी बार 400 पार
कार्यक्रम का आयोजन सी.एन.सी. स्कूल गांधी नगर पी. रोड में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण करके किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए डॉ० दिनेश शर्मा ने कहा इस बार भाजपा गठबंधन को 400 से अधिक सीटें दिलाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन चुनाव बाद बिखर जायेगा। डॉ दिनेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में उद्घोष किया कि "दो बातें ना जाना भूल राम का मंदिर कमल का फूल" तथा "जाके प्रिय ना राम वैदेही ताको वोट कदापि न देही"।
राम का विरोध करने वालों को वोट नहीं
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रकाश पाल ने कहा कि जनता उन लोगों को वोट न दे जिन लोगों ने राम का विरोध किया है। डॉ० दिवाकर मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के दस लाख बूथों पर एक-एक गुरू की नियुक्ति की गयी है। जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा में इतनी अधिक सीटें मिली।
नव मतदाता मोदी को तीसरी बार बना रहा प्रधानमंत्री
उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के नव मतदाता मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिये उत्साहित हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. दिवाकर मिश्रा ने एवं संचालन श्री अतुल दीक्षित जी के द्वारा किया गया। सम्मेलन में मुख्य रूप से डॉ० अजय मोहन शुक्ला श्री बी०एल० पाण्डेय श्री राजेन्द्र दिवाकर जी, श्री अभिषेक त्रिपाठी, डॉ. सुशील श्रीवास्तव, श्रीमती शैलजा रावत जी डॉ. बी. एन. त्रिपाठी जी. डॉ. एम.डी. द्विवेदी, श्री पी.एन. त्रिपाठी, श्री के.के. बाजपेई, संजय विश्वकर्मा, किरन पाण्डेय, धीरज साहू स्वयं प्रकाश अग्निहोत्री, पी.एन. त्रिपाठी, संजय कटियार एवं सैकड़ों प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।