Kanpur News: नशे में अधेड़ ने युवक से किया कुकर्म, दोबारा प्रयास पर कर दी हत्या

Kanpur News: 12 दिसंबर को जरौली नाले के किनारे एक अधेड़ के सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसकी पहचान कानपुर देहात के गजनेर थानाक्षेत्र के सेरुआ गांव निवासी सुनील कुमार के रुप में हुई।;

Report :  Anup Pandey
Update:2023-12-29 14:04 IST
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (Newstrack)

Kanpur News: जरौली फेस वन में नाले किनारे डंडा मारकर युवक की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि मृतक ने 20 दिन पहले शराब के नशे में धुत होकर उसके साथ कुकर्म किया था। जिसके बाद से वह उसे मारने की योजना तैयारी कर रहा था। 12 दिसंबर को दोनों ने साथ में शराब पीने के बाद मृतक ने दोबारा कुकर्म का प्रयास किया था। जिस पर उसने घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया।

12 दिसंबर को हुई थी हत्या

12 दिसंबर को जरौली नाले के किनारे एक अधेड़ के सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसकी पहचान कानपुर देहात के गजनेर थानाक्षेत्र के सेरुआ गांव निवासी सुनील कुमार के रुप में हुई। मृतक सुनील के पास से बांस का डंडा व शराब के पाउच व एक मफलर मिला था। पुलिस ने घटनास्थल से करीब 20 मीटर की दूरी देशी शराब ठेके के पास सीसीटीवी की जांच की, जिसमें सुनील के साथ एक अन्य युवक कैद हुआ था। युवक वहीं मफलर सिर पर बांधे था जो मृतक के पास बरामद हुआ था।

आरोपी बलरामपुर निवासी

पुलिस ने बलरामपुर निवासी महेश वर्मा को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान महेश ने बताया कि वह शहर में रहकर मजदूरी करता था, जहां उसकी जान-पहचान सुनील से हो गई थी। घटना से करीब 20 दिन पूर्व सुनील ने महेश को खाड़ेपुर स्थित अपने किराए के मकान पर बुलाया था। जहां दोनों ने शराब की। इसके बाद महेश के नशे में धुत होने पर सुनील ने उसके साथ कुकर्म किया। जिसके बाद महेश ने सुनील की हत्या करने की ठानी। महेश ने बताया कि सुनील के गांव जाने के बाद वह योजना तैयार करने लगा। 12 दिसंबर को सुनील गांव से लौटा था, जिसके बाद उसकी महेश से मुलाकात हुई। दोनों ने जरौली शराब ठेके से शराब ली। शराब पीने के बाद दोनों सड़क से उतर कर नाले किनारे लेटे थे, तभी सुनील ने दोबारा उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया। जिस पर गुस्से में आकर महेश ने सुनील के सिर पर डंडा से वार कर उसकी हत्या कर दी। वहीं डंडे के दो भाग हो गए थे। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए थे।

डीसीपी दक्षिण रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की कई टीमें इस घटना के खुलासे में लगी थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक शक्स पकड़ा गया। जहां कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गया और पूरी घटना कबूल दी। कागजी कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेजनी की प्रकिया की जा रही है। 

Tags:    

Similar News