Kanpur News: मदरसों के साथ हर शैक्षिक संस्थानों पर ‘तीसरी आंख’ से रखी जाएगी निगाह
Kanpur News: शहर में संचालित हो रहे मदरसों में अब कैमरों से नजर रखी जाएगी। क्लासरूम, कॉरिडोर, प्रवेश और निकास द्वार पर कैमरे लगाकर इसे स्मार्ट सिटी के आईसीसीसी व आईटीएमएस कक्ष से जोड़ा जाएगा।
Kanpur News: शहर में संचालित हो रहे मदरसों में अब कैमरों से नजर रखी जाएगी। क्लासरूम, कॉरिडोर, प्रवेश और निकास द्वार पर कैमरे लगाकर इसे स्मार्ट सिटी के आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कॉमन कमांड सेंटर) व आईटीएमएस कक्ष से जोड़ा जाएगा। परियोजना के तहत प्रथम चरण में शहर के 24 मदरसों में 226 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे।
सेफ सिटी परियोजना
सेफ सिटी परियोजना के तहत मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी। शहर में संचालित मदरसों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिये गये थे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इसके तहत शहर में संचालित हो रहे मदरसों की सूची तैयार कर ली गई है।
इंटीग्रेटेड कॉमन कमांड सेंटर से होगी निगरानी
मदरसों के प्रवेश और निकास द्वार के साथ ही मदरसे तक जाने वाले मार्ग पर भी कैमरा लगाया जाना है। निगम में बने स्मार्ट सिटी के आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कॉमन कमांड सेंटर) व आईटीएमएस से जोड़ा जाएगा। इससे हर कार्य पर नजर रखी जायेगी।
शिक्षा विभागों में लगेंगे सीसीटीवी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों समीक्षा बैठक कर मदरसों के साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग, उच्चा शिक्षा विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग आदि के माध्यम से संचालित हो रहे सरकारी विभागों, प्राइवेट स्कूलों कॉलेजों,शिक्षण संस्थान, विश्व विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
गृह विभाग और नगर विकास विभाग ने मांगी जानकारी
जगहों को चिन्हित कर इसकी सूची गृह विभाग और नगर विकास विभाग ने भी मांगी है। जिसे शहर के अधिकारियों ने चिह्नित कर भेज दी है।कैमरों को इंट्रीगेशन करने के लिए नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन को भी पत्र लिखा गया है।
24 मदरसे हुए चिह्नित
मदरसा इरशादिया हयातुल इस्लाम तलाक महल, मदरसा इरशादिया निस्वा स्कूल तलाक महल, स्कूल बाजार, मखनिया जियाउल उलूम कुली बाजार, जियाउल इस्लाम पटकापुर, सिद्दीकिया जिआउल इस्लाम पटकापुर, मदरसा इस्लामिक गर्ल्स स्कूल इफ्तिखाराबाद, अहसानुल मदारिस कदीम नई सड़क, मदरसा कौमी दानिस गाह निस्वां स्कूल कुली बाजार, तालिमुल कुरान रहमानियां शुतरखाना, तालिमुल कुरान रहमानियां निस्वां शुतरखाना में कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं मदरसा इस्लामियां घाटमपुर, मदरसा अलजामेतुल अरबिया गौसिया कादरिया शकूरिया बिल्हौर, मदरसा इस्लामियां निस्वां घाटमपुर, मदरसा अंसार जू.हा. स्कूल निस्वां इफ्तिखाराबाद, मदरसा मदारुल उलूम मदीनतुल औलिया माकनपुर, मदरसा फारुकिया पुराना कानपुर, मदरसा जामिया शकूरिया निस्वां बिल्हौर, मदरसा मखदूमिया सिराजुल उलूम गौशिया अशर्फिया हीरामन का पुरवा में भी कैमरे लगेंगे।