Kanpur News: सीसामऊ टेनरी कंपाउंड और पनकी स्थित रबर फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

Kanpur News: सीसामऊ थाना स्थित टेनरी कंपाउंड के नूर इंटरप्राइजेज के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटों को देख मौजूद लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

Report :  Anup Pandey
Update:2024-05-17 14:37 IST

Fire broke out in Kanpur (Pic: Newstrack)

Kanpur News: सीसामऊ थाना क्षेत्र के टेनरी कंपाउंड और पनकी थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना होते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

टेनरी कंपाउंड के नूर इंटरप्राइजेज के गोदाम में लगी आग

सीसामऊ थाना स्थित टेनरी कंपाउंड के नूर इंटरप्राइजेज के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटों को देख मौजूद लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर कर्नल गंज फायर स्टेशन से एफएसएसओ प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर कर्मी राकेश साहू, दीपू, विकास मिश्रा व इकबाल अहमद ने अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया, आग पर पूरी तरह बुझा दी गई है। कोई जनहानि नही हुई है।

पनकी स्थित फैक्ट्री में लगी आग

थाना पनकी क्षेत्रांतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया साइड-3 में गुडरिच इंडस्ट्रीज नामक एक रबर फैक्ट्री में आग लग गई। जहां काम कर रहे कर्मचारी आग की लपटों को देख बाहर भागे और इसकी सूचना मालिक के साथ फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एफएस पनकी, फजलगंज से कुल 2 यूनिट अतिशीघ्र घटनास्थल पहुंची। एवं अल्प समय में आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। वहीं, आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। दोनों जगह आग का कारण अज्ञात है। वहीं हो सकता है कि भीषण गर्मी के कारण तापमान बढ़ने पर शार्ट सर्किट से आग लगी हो।  फिलहाल बताया जा रहा है कि लाखों रूपयों को सामान जलकर स्वाहा हो गया है। 

Tags:    

Similar News