Kanpur News: इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती और फिर गैंग रेप, कहा मैं लकी नहीं लकी खान हूं

Kanpur News: नाम बदल इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर किशोरी से कल्याणपुर के होटल में दो युवकों ने गैंगरेप किया, युवकों ने छात्रा को स्कूल के पास से अगवा किया था, उसके अश्लील वीडियो, फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे,और धर्म परिवर्तन का दवाब बना रहे थे|

Update: 2023-07-06 04:13 GMT
Symbolic Photo: Social Media

Kanpur News: नाम बदल इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर किशोरी से कल्याणपुर के होटल में दो युवकों ने गैंगरेप किया, युवकों ने छात्रा को स्कूल के पास से अगवा किया था, उसके अश्लील वीडियो, फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे,और धर्म परिवर्तन का दवाब बना रहे थे,दोनों युवकों को पुलिस ने होटल से गिरफ्तार कर लिया,जिनकी पहचान झांसी निवासी लकी खान और सुहेब खान के रूप में हुई है।

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

शिवराजपुर निवासी पीड़िता (16) ने बताया कि कुछ माह पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर मडिया गोविंद चौराहा नवाबाद झांसी निवासी लकी खान से हुई थी, इंस्ट्राग्राम दोस्ती में पीड़िता के अश्लील वीडियो फोटो बहला फुसलाकर बना लिए थे,लकी खान ने मुलाकात का दबाव बनाया तो छात्रा ने मना कर दिया, इसपर छात्रा के अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी,बुधवार को छात्रा स्कूल जा रही थी,तभी लकी और उसका दोस्त सुहेब खान उसे जबरन कार में बैठाकर कल्याणपुर के सरिता पैलेस ले आए,यहां पर दोनों ने उसके साथ दरिंदगी करने के बाद फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया,होटल से पुलिस को फोन पहुंचा तो पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

स्कूल ड्रेस पहन होटल पहुंची थी किशोरी

छात्रा को स्कूल ड्रेस देख होटल के कुछ कर्मचारियों को शक हुआ, उन्होंने फोन कर पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, पीड़िता को सुरक्षित बचा साथ ले आई।

दोस्त से जबरन कराई दोस्ती
लकी ने छात्रा के वीडियो बनाने के बाद अपने दोस्त सुहेब खान को भी भेज दिए थे,जिसके बाद से वह छात्रा पर दोस्त से जबरन दोस्ती करने का दबाव बना रहा था,छात्रा के न मानने पर सुहेब ने भी ब्लैकमेल किया।

मेरा नाम लकी नहीं लकी खान है

किशोरी को फंसाने के लिए आरोपित ने अपने पहले नाम का प्रयोग लकी किया था, उसने छात्रा से लकी नाम बताकर इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी,होटल में किशोरी से दुष्कर्म करने के बाद लकी छात्रा से बोला..अब तुझे भी मजहब बदलना पड़ेगा,मेरा पूरा नाम लकी खान है..

शादी में हुई दोनों की मुलाकात

कल्याणपुर पुलिस ने दोनों आरोपितों को पकड़ उनसे पूछताछ शुरू कर दी है,उनसे पूछा कि पीड़िता से उनकी कहां मुलाकात हुई थी, लकी ने जवाब दिया कि वह एक शादी में मिले थे, वहीं पहली बार बात होने के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए बातचीत बढ़ गई, वहीं मिलने का दबाव क्यों बना रहे थे,इसपर आरोपितों ने कहा कि हमने कोई दबाव नहीं बनाया था, पुलिस ने जब थोड़ा शक्ति दिखाई तो दोनों आरोपित भी अकड़ गए।


एसीपी कल्याणपुर विकास पाण्डेय ने बताया कि दोनों पुलिस पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे,अभी इनसे पूछताछ जारी है, छात्रा ने बताया कि आरोपियों ने साथ न चलने पर परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी, जिससे वह डर गई थी।पुलिस यह भी जानकारी जुटा रही है कि आरोपी के पास ऐसी कौन सी फोटो और वीडियो थे,जिससे वह छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था


यह कोई पहला मामला नहीं, पहले भी हो चुके है धर्म परिवर्तन के मामले

बर्रा के वरुण बिहार में पैसे देकर धर्म परिवर्तन का दबाव और युवतियों से छेड़छाड़ की घटना हुई थी, जिसमें बर्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी, वहीं चकेरी में एक विवाहिता महिला को अपने जाल में फंसा तीन साल तक रेप किया उसके बाद धर्म परिवर्तन का दबाव डाला था,पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया था, इसके बाद रावतपुर में आरोपित ने राज नाम से युवती को जाल में फंसा उसकी अश्लील वीडियो और फोटो ले उसपर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया।


फेसबुक और इंस्ट्राग्राम से शिकार हो रहीं युवतियां

मामलों में यह सामने आया है कि युवतियों से पहले मुलाकात करने के बाद उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपितों ने अपने जाल में फंसाया,आरोपित सोशल मीडिया पर नाम बदलकर एकाउंट बनाने के बाद वेशभूषा बदल अच्छी फोटो पोस्ट करते हैं,फिर मुलाकात कर उसे बरगलाया फिर उसके साथ गलत काम किया गया है, इसको देख पुलिस ने अपनी मुहिम को हाल में शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान के तहत भी छात्राओं को इस संबंध में जागरूक किया जाएगा और कर रही है।

Tags:    

Similar News