Kanpur News: सीएसए कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंची राज्यपाल, हूटिंग से हुई नाराज
Kanpur News: कानपुर नगर स्थित CSA विश्वविद्यालय में 25 वां दीक्षान्त समारोह पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने आई महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का जोरदार स्वागत किया गया।;
Kanpur News: कानपुर शहर नवाबगंज स्थित चन्द्र शेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) का आज गुरुवार (28 दिसंबर) को दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कर रहीं हैं। वहीं, कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं। समारोह में 599 छात्र छात्राओं को उपाधियां दी जायेंगी।
कार्यक्रम में राज्यपाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुवात की। वहीं, राज्यपाल का अभिवादन छात्र-छात्राओं ने ताली बजाकर किया। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) का 25वां दीक्षांत समारोह है। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल और विवि की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी।
बता दें कि 24वें दीक्षांत समारोह में 557 छात्र छात्राओं को उपाधि देकर सम्मानित किया था। वहीं, आज 599 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा।
महामहिम राज्यपाल CSA विश्वविद्यालय में आगमन व स्वागत
कानपुर नगर स्थित CSA विश्वविद्यालय में 25 वां दीक्षान्त समारोह पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने आई महामहिम राज्यपाल का अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह व पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट डा. राम कृष्ण स्वर्णकार द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आनन्द प्रकाश तिवारी, पुलिस उपायुक्त मध्य जोन प्रमोद कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।
उपाधि देने से पहले नाराज दिखी राज्यपाल
कार्यक्रम की शुरुआत होते ही कुछ छात्र छात्राओं ने हूटिंग शुरु कर दी। जिस पर राज्यपाल नाराज हो गई और माइक पकड़ बोली यहीं आपको यहां सिखाया गया है। कोई आपके अंदर सभ्यता नहीं है, कि कैसे कैंपस के कार्यक्रम में रहा जाता है। इतना कहते ही समारोह में सन्नाटा सा छा गया। सन्नाटा देख कार्यक्रम को फिर से शुरू करने के बाद उपाधि दी गई। इस समारोह में पहली बार छात्रों को डीजी लॉकर के माध्यम से डिग्री प्रदान की गई। कृषि पर आधारित एक बुक का भी अनावरण किया। मुख्य अतिथि नाबार्ड (कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक) के पूर्व अध्यक्ष जीआर चिंताला और राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख मौजूद हैं।