Indian Idol 14 Winner: कानपुर के छोरे ने 'इंडियन आइडल 14' का जीता खिताब
Indian Idol 14 Winner: कानपुर के वैभव गुप्ता ने 'इंडियन आइडल 14' का खिताब जीत लिया है।;
Indian Idol 14 Winner: वैभव गुप्ता नाम के लड़के ने मुंबई में कानपुर का डंका बजा दिया। सिंगिंग रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल सीजन-14 के विजेता नानकारी निवासी वैभव गुप्ता बने हैं। रविवार देर रात को इसकी घोषणा होते ही घर से लेकर आस पास के पड़ोसी जश्न मनाने लगे जो देर रात तक जारी रहा।
विजेता के पिता की है दुकान
वैभव गुप्ता के पिता विष्णु कुमार गुप्ता किराने की दुकान चलात हें। विष्णु कुमार ने बताया कि वैभव को बचपन से ही गाने का शौक था। हमने छह साल की उम्र में उसकी प्रतिभा पहचानी और उसे वही करने दिया जो वह चाहता था। दो से तीन घंटे की म्यूजिक क्लास भी लेता था। गायन में रुचि बढ़ने पर गायकी के अभ्यास में रम गया। कभी इस कार्य के लिए इसको मना नहीं किया और न ही कोई परिवार का शक्स बाधा बना। म्यूजिक उसका सपना बन गया था।
इंटर की परीक्षा पास कर पहुंचा इंडियन आइडल में
पिछले वर्ष ही वैभव ने 12वीं की परीक्षा पास की है। पिता ने कहा कि घर के साथ उसको स्कूल का काफी सपोर्ट मिला। वहीं, गायकी के लिए उसने मुंबई जानें के लिए सोचा। जहां मैंने उसको हां कर दी।वैभव का चयन करीब पांच माह पहले इंडियन आइडल के लिए हुआ था।
पहली बार में इतनी उम्मीद नहीं थी
परिवार के लोग बोले पहली बार में इतनी उम्मीद नहीं थी। लेकिन बेटा एक-एक पड़ाव पार करता गया। घर में मां पार्वती पत्नी ममता और सबने उसका हौसला फोन पर बातचीत बढ़ाना शुरू किया। इससे उसका हौसला और बढ़ गया।
रविवार को बढ़ी धड़कनें सपने हुए साकार
जब फाइनल का दिन रविवार को आया तो सुबह से धड़कनें बढ़ने लगी और आस पास के लोग भी साहस बंधाने लगे। हर कोई शाम होते ही अपनी अपनी टीवी के सामने बैठ गया। जैसे ही वैभव को विजेता घोषित किया गया, सभी के आंख में आंसू आ गए। पिता ने बताया कि वैभव मंगलवार को घर आएगा।
वैभव ने वायस आफ कानपुर, रेडियो सिटी सहित अन्य कई अवार्ड अपने नाम किए। इधर, रियलिटी शो सुपर स्टार सिंगर की प्रतिभागी व गायिका गुंतास कौर ने वैभव को प्रतिभा के दम पर कानपुर को एक बड़ी उपलब्धि देने के लिए बधाई दी।