Kanpur News: धरती की हलचल: जानिए भूकंप आने के असल कारण और सुरक्षा उपाय

Kanpur News:;

Report :  Avanish Kumar
Update:2025-01-07 08:56 IST

Kanpur news (social media)

Kanpur News: भूकंप कैसे आता है और इसके प्रभाव को क्या काम किया जा सकता है इसको लेकर कानपुर सीएसए के मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडे ने भूकंप के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भूकंप प्राकृतिक आपदाओं में से एक है, जो पृथ्वी की सतह के भीतर होने वाली हलचल के कारण उत्पन्न होता है। डॉ. पांडे ने बताया कि हमारी पृथ्वी की सतह मुख्य रूप से सात बड़ी और कई छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स निरंतर गतिशील रहती हैं, और समय-समय पर एक-दूसरे से टकराती रहती हैं। टेक्टोनिक प्लेट्स का यह तैरना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, लेकिन जब ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं, तो इनके किनारे मुड़ जाते हैं, जिससे उन पर भारी दबाव पड़ता है। जब इस दबाव की सीमा पार हो जाती है, तो प्लेट्स टूटने लगती हैं और नीचे से निकलने वाली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने के लिए रास्ता ढूंढती है। यह ऊर्जा बाहर आने के बाद धरती की सतह पर हलचल पैदा करती है, जिसे हम भूकंप के रूप में अनुभव करते हैं। भूकंप की यह प्रक्रिया अचानक होती है और इसके परिणामस्वरूप भयंकर नुकसान भी हो सकता है।

भूकम्प कैसे नापते हैं

उन्होंने बताया कि भूकंप के दौरान उत्पन्न ऊर्जा की तीव्रता और उसकी दिशा के आधार पर भूकंप की तीव्रता का निर्धारण किया जाता है। यह तीव्रता रिक्टर स्केल पर मापी जाती है, जो 0 से 10 तक के पैमाने पर होती है। जैसे-जैसे तीव्रता बढ़ती है, भूकंप की क्षमता भी बढ़ती जाती है और इससे होने वाले नुकसान का आकलन किया जा सकता है। डॉ. पांडे ने यह भी कहा कि भूकंप को पूरी तरह से रोका नहीं जा सकता, लेकिन इसके बारे में जागरूकता फैलाकर और सही तैयारी के साथ इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है। उन्होंने नागरिकों को भूकंप के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में भी बताया, ताकि संकट के समय कम से कम जान-माल का नुकसान हो।

Tags:    

Similar News